'नागिन' के डायरेक्टर राज कुमार कोहली का निधन, बाथरूम में मिला शव, पिता की मौत से सदमें में अरमान
Written by:
Last Updated:
Armaan kohli father Rajkumar Kohli Death: एक्टर अरमान कोहली के पिता और फिल्ममेकर राजकुमार कोहली का निधन हो गया. उनका निधन सुबह करीब 8 बजे हुआ. वह सुबह नहाने गए थे, लेकिन बाथरूम से जब काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो बेटे अरमान (Armaan Kohli) को कुछ शक हुआ. फिर उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो अपने पिता को फर्श पर गिरा पाया.

मुंबई.Director Rajkumar Kohli Passed Away: फिल्ममेकर राज कुमार कोहली का निधन हो गया. न्यूज18 शोशा को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि एक्टर अरमान कोहली के पिता का शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे निधन हो गया. अरमान के करीबी दोस्त और प्रमोटर विजय ग्रोवर ने इस खबर की पुष्टि की. बताया जा रहा है कि डायरेक्टर आज सुबह नहाने गए थे जब कुछ देर तक वह नहाकर बाहर नहीं आए. कथित तौर पर, जब उनके बेटे अरमान ने अपने पिता को फर्श पर गिरा हुआ पाया तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया.
इसके बाद राज कुमार कोहली को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनका अंतिम संस्कार आज शाम को होगा. बता दें उन्होंने ‘दुल्ला भट्टी’, ‘लुटेरा’ ‘नागिन’, ‘जानी दुश्मन’, ‘बदले की आग’, ‘नौकर बीवी का’ और ‘राज तिलक’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया. राजकुमार का जन्म 14 सितंबर 1930 को लाहौर में हुआ था.
अरमान कोहली को दिया फिल्मों में काम करने का मौका
राजकुमार कोहली ने कई फिल्मों को प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया था. उनके बेटे अरमान कोहली बॉलीवुड के फ्लॉप एक्टर रहे हैं. एक बाल कलाकार के रूप में, अरमान ने दो फिल्मों में काम किया. ये दोनों फिल्में- बदले की आग (1982) और राज तिलक (1984) को राजकुमार कोहली ने ही डायरेक्ट किया.
About the Author
Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच...और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें