Advertisement

Ghoomketu Teaser : नवाजुद्दीन सिद्दीकी-अनुराग कश्यप की जुगलबंदी, दिखी कई बड़े स्टार्स की झलक

Last Updated:

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म 'घूमकेतु' का टीजर (Ghoomketu Teaser) सामने आया है और कई बॉलीवुड स्टार्स की झलक देखने को मिली है.

Ghoomketu Teaser: नवाजुद्दीन सिद्दीकी-अनुराग कश्यप की शानदार जुगलबंदीघूमकेतु का टीजर रिलीज
मुंबई. देश भर में लॉकडाउन के कारण सभी काम ठप पड़े हैं. वहीं बात करें बॉलीवुड इंडस्ट्री की तो किसी फिल्म की रिलीज डेट कैंसिल हो गई है तो किसी फिल्म की शूटिंग रुक गई है. इस बीच सिनेमाघरों पर रिलीज होने का ट्रेंड भी बदलता दिखाई दे रहा है. कई फिल्मों को एक साथ अपनी फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का ऐलान कर दिया है. इन सबके बीच हाल ही में फिल्म 'घूमकेतु' जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) स्टारर फिल्म 'घूमकेतु' का टीजर (Ghoomketu Teaser) रिलीज किया गया है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप की फिल्म 'घूमकेतु' टीजर रिलीज के साथ ही सुर्खियों में छा गई है. इस फिल्म का टीजर कुल 1 मिनट 12 सेकेंड का है और इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी का अतरंगी अंदाज देखने को मिल रहा है. वो एक फिल्म लेखक के रोल में नजर आ रहे हैं, जो मुंबई में काम की तालश में आया है और उसकी लिखी हुई फिल्मों की कहानी गुम हो गई है.



वहीं फिल्म मेकर से एक्टर बने अनुराग कश्यप 'घूमकेतु' में एक भ्रष्ट कॉप के रोल में दिखाई दे रहे हैं. इन दोनों को ही अलग अवतार में देखकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. फिल्म का टीजर देखकर मालूम होता है कि नवाज की खोई हुई स्क्रिप्ट ढूंढ़ने में अनुराग कश्यप उनकी मदद करेंगे और इसी बीच कई कॉमेडी सीन और ड्रामा देखने को मिलेगा. जितना टीजर में दिख रहा उतना ये बताने के लिए काफी है नवाज और अनुराग की जुगलबंदी इस फिल्म का प्लस प्वाइंट साबित होगी.

बता दें कि 'घूमकेतु' एक जी-5 ओरिजनल फिल्म है. जी-5 पर इस फिल्म का प्रीमियर 22 मई को होने वाला है. खास बात ये भी है कि इस फिल्म में रणवीर सिंह, अमिताभ बच्चन और सोनाक्षी सिन्हा जैसे बॉलीवुड सितारों की झलक देखने को मिल रही है. यानी जाहिर है कि इस फिल्म में कई बड़े स्टार्स धमाकेदार कैमियो करते दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें :- Mahabharat में चीरहरण सीन के दौरान 'द्रौपदी' को आया गुस्सा, कर दी दुशासन की पिटाई 
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
Ghoomketu Teaser: नवाजुद्दीन सिद्दीकी-अनुराग कश्यप की शानदार जुगलबंदी
और पढ़ें