Advertisement

रानू मंडल के बाद अमरजीत जयकर को मौका, हिमेश रेशमिया के लिए गाया 'तेरी आशिकी', सैलून चलाते हैं पिता

Written by:
Last Updated:

Viral Bihar Singer Amarjeet Jaikar: बिहार के रहने वाले अमरजीत सिंगर ने जब से 'दिल दे दिया है...' गाना गाया है, तब से ही उनकी किस्मत पलट गई है. अब हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपने एलबम में गाने का मौका दिया है.

रानू मंडल के बाद अमरजीत को मौका, हिमेश के लिए गाया 'तेरी आशिकी'अमरजीत जयकर ने हिमेश रेशमिया के लिए किया सॉन्ग रिकॉर्ड. (instagram/viralbhayani)
मुंबई. ‘दिल दे दिया है…जान तूझे देंगे…’ (Dil de diya hai…) फिल्म ‘मस्ती’ (Masti) का आनंद राज आनंद (Anand Raj Anand) की आवाज से सजा ये गाना इन दिनों काफी सुनाई दे रहा है. लेकिन इसका फिल्म और सिंगर से कोई लेना देना नहीं है बल्कि यह गाना एक बिहारी सिंगर की वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है. यू-ट्यूबर अमरजीत जयकर (Amarjeet Jaikar) ने इसे गाया और जब इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया तो यह आग की तरह फैल गया. अब अमरजीत को हिमेश रेशमिया ( Himesh Reshammiya) ने अपने नए एलबम में मौका दिया है.

अमरजीत जयकर की आवाज इन दिनों हर किसी के दिल में बस गई है. ‘दिल दे दिया है…’ गाकर वे रातों रात स्टार बन गए हैं. सोनू सूद से लेकर हिमेश रेशमिया तक उनकी आवाज की तारीफ कर चुके हैं. संगीतकार और गायकर अमरजीत बिहार आइडल का खिताब जीत चुके हैं और इसके बाद ही उन्होंने अपना यू ट्यूब सफर शुरू किया. अपनी आवज के दम पर कई फैंस बनाने वाले अमरजीत एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता सैलून चलाते हैं और मां गृहणी हैं.
हिमेश ने दिया एक और मौका
सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया अक्सर नई प्रतिभाओं को सामने लाने की कोशिश करते हैं. इससे पहले वे रानू मंडल को सिंगिंग का मौका दे चुके हैं. अब उन्होंने अपने एलबम ‘हिमेश के दिल से’ में ‘तेरी आशिकी ने मेरा 2.0…’ गाने का मौका अमरजीत को दिया है. हिमेश के लिए गाने की रिकॉर्डिंग करने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इसमें अमरजीत अपनी आवाज का जादू बिखेरते नजर आ रहे हैं.
अमरजीत ने व्यक्त किया आभार
जिंदगी में अचानक आए इस बड़े बदलाव को लेकर अमरजीत काफी खुश हैं. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर गाने का टीजर शेयर करते हुए हिमेश को धन्यवाद किया है. साथ ही अमरजीत के अनुसार पूरा गाना जल्द ही रिलीज होगा.

About the Author

Neha Chouhan
कुछ सब्र, कुछ बर्दाश्त और बहुत कुछ नजरअंदाज... 13 साल से पत्रकारिता की दुनिया में, सीखना अब भी जारी. वर्तमान में न्यूज18 हिंदी रीजनल में सेवाएं दी जा रही हैं. फिलहाल दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा की खबरों प...और पढ़ें
कुछ सब्र, कुछ बर्दाश्त और बहुत कुछ नजरअंदाज... 13 साल से पत्रकारिता की दुनिया में, सीखना अब भी जारी. वर्तमान में न्यूज18 हिंदी रीजनल में सेवाएं दी जा रही हैं. फिलहाल दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा की खबरों प... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
रानू मंडल के बाद अमरजीत को मौका, हिमेश के लिए गाया 'तेरी आशिकी'
और पढ़ें