"ऊंची है बिल्डिंग 2.0" के साथ एक बार फिर जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं वरुण धवन!
Agency:News18Hindi
Last Updated:
डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म जुड़वा-2 को फॉक्स स्टार स्टूडियोज और नडियादवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रस्तुत कर रहे हैं. फिल्म 29 सिंतबर को रिलीज होने वाली है.

सदाबहार चार्टबस्टर "चलती है क्या 9 से 12" के साथ दर्शको का मनोरंजन करने के बाद, अब वरुण धवन "ऊंची है बिल्डिंग" गाने के साथ अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं.
एक्टर ने हाल ही में एक होटल में म्यूजिक दिग्गज अनु मलिक से मुलाकात की थी जिन्होंने "ऊंची है बिल्डिंग" के पुराने और नए वर्जन दोनों को ही अपनी आवाज दी है.
वरुण धवन जो 'राजा' और 'प्रेम' के डबल रोल में नजर आने वाले हैं, वो 20 साल बाद धमाकेदार गीत "ऊंची है बिल्डिंग" को 2.0 वर्जन के साथ वापस लाने के लिए तैयार हैं.
2.0 संस्करण के बारे में बात करते हुए वरुण धवन ने ट्विटर पर कहा," With the one and only #anumalik. #unchihainbuilding2.0 coming soon can't wait #judwaa2."
एक्टर ने हाल ही में एक होटल में म्यूजिक दिग्गज अनु मलिक से मुलाकात की थी जिन्होंने "ऊंची है बिल्डिंग" के पुराने और नए वर्जन दोनों को ही अपनी आवाज दी है.
वरुण धवन जो 'राजा' और 'प्रेम' के डबल रोल में नजर आने वाले हैं, वो 20 साल बाद धमाकेदार गीत "ऊंची है बिल्डिंग" को 2.0 वर्जन के साथ वापस लाने के लिए तैयार हैं.
2.0 संस्करण के बारे में बात करते हुए वरुण धवन ने ट्विटर पर कहा," With the one and only #anumalik. #unchihainbuilding2.0 coming soon can't wait #judwaa2."
With the one and only #anumalik. #unchihainbuilding2.0 coming soon can't wait #judwaa2 👿 pic.twitter.com/M9EVniJMGa
— Varun PREM Dhawan (@Varun_dvn) September 2, 2017
हाल ही में रिलीज हुआ गीत "चलती है क्या 9 से 12" ने इंटरनेट पर धूम मचाई हुई है. इसमें वरुण धवन, जैकलिन फर्नांडीज और तापसी पन्नू बेहतरीन नर आ रहे हैं.
फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच वैसे ही काफी एक्साइटमेंट बढ़ा दी है, क्योंकि यह फिल्म 1999 में आई फिल्म का जादू और हंसी को एक बार फिर से बिखेरने के लिए तैयार है.
डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म जुड़वा-2 को फॉक्स स्टार स्टूडियोज और नडियादवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रस्तुत कर रहे हैं. फिल्म 29 सिंतबर को रिलीज होने वाली है.
यह भी पढ़ें:
मोदी जी ने कस दी है बाबाओं की नाक में नकेल: परेश रावल
मैच फिक्सिंग में फंस चुका है इस टीवी एक्ट्रेस का भाई!
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें