कंगना की शिवसेना संग जारी जंग पर बोले एक्ट्रेस के पिता- 'बुराई के खिलाफ उसकी लड़ाई श्रीकृष्ण की तरह है'
Agency:News18Hindi
Last Updated:
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके पिता अमरदीप रनौत (Amardeep Ranaut) कंगना से यह कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें इन बड़े लोगों से पंगा नहीं लेना चाहिए.

मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) संग जारी अपनी बहस और अन्य कारणों से सुर्खियों में बनी हुई हैं. अपने ऑफिस के ध्वस्त किये जाने के बाद से ही एक्ट्रेस के तेवर और भी तल्ख हो गए हैं. हाल ही में कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके परिवार के सदस्यों के बीच बातचीत होते देखा जा सकता है. इस वीडियो में उनके पिता अमरदीप रनौत (Amardeep Ranaut) कंगना से यह कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें इन बड़े लोगों से पंगा नहीं लेना चाहिए.
इस बीच एक्ट्रेस की मां आशा रनौत हाल ही में सामने आईं और अपनी बेटी (कंगना रनौत) की महाराष्ट्र सरकार संग छिड़ी जंग पर अपना पक्ष रखा. अब एक्ट्रेस के पिता अमरदीप सिंह ने भी महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. यही नहीं कंगना रनौत के पिता के मुताबिक, कगंना महिला सश्क्तीकरण के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं. यही कारण है कि पूरा देश उनके साथ है.
इस बीच एक्ट्रेस की मां आशा रनौत हाल ही में सामने आईं और अपनी बेटी (कंगना रनौत) की महाराष्ट्र सरकार संग छिड़ी जंग पर अपना पक्ष रखा. अब एक्ट्रेस के पिता अमरदीप सिंह ने भी महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. यही नहीं कंगना रनौत के पिता के मुताबिक, कगंना महिला सश्क्तीकरण के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं. यही कारण है कि पूरा देश उनके साथ है.
You can fight with Mafia, you can also challenge the governments but how to handle emotional blackmail at home? Who all relate with this scene in my house today ? pic.twitter.com/159mWDgpIO
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 5, 2020
उन्होंने कहा- 'वह मुझे भी नहीं छोड़ती. हमारे घर के बीच हुई बातचीत का वीडियो उसने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, तब लोगों की प्रतिक्रिया देखकर मुझे समझ आया कि आखिर लड़ाई किस बात को लेकर है.' गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर न्याय की मांग कर रहीं कंगना रनौत ने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार को निशाने पर लेते हुए मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी, जिसके बाद ये विवाद बढ़ गया और बीएमसी ने कार्रवाई करते हुए कंगना के ऑफिस पर बुल्डोजर चला दिया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें