Tejas Teaser Out: आकाश से आग बरसाने आ गई तेजस गिल, भारत को छेड़ने वालों की लगाएगी वाट
Written by:
Last Updated:
Tejas Teaser Out: कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म 'तेजस' का दमदार टीजर जारी हो गया है. टीजर देशभक्ति के रस में डूबा हुआ है. कंगना की यह फिल्म साल 2020 में रिलीज होने वाली थी लेकिन यह अब रिलीज होगी. इसकी रिलीज डेट भी फाइनल हो गई है.

मुंबई.Kangana Ranaut Tejas Teaser Out: कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म ‘तेजस’ फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी जयंती के मौक पर मेकर्स ने कंगना रनौत स्टारर तेजस का टीजर जारी किया है. फिल्म में कंगना भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के किरदार में नजर आएंगी. इसमें वह आईएएफ ऑफिसर तेजस गिल बनी हैं. फिल्म की बहुत ही छोटे इस टीजर में कंगना को फ्लाइंग सूट पहने वायु सेना स्टेशन से उड़ान भरने के लिए तैयार होते दिखाया गया है. यूनिफॉर्म में एक महिला के रूप में वह सशक्त दिखती हैं.
कंगना रनौत ने टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “अपने राष्ट्र के प्यार के लिए टेक ऑफ करने को तैयार. भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंग नहीं. ट्रेलर 8 अक्टूवर को इंडियन एयरफोर्स डे के मौके पर रिलीज होगा. फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.” टीजर देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ नजर आता है.
महिला आरक्षण बिल पर खुश हुईं कंगना रनौत, ईशा गुप्ता बोलीं- ‘आप मुझे 2026 में देखेंगे…’
‘तेजस’ के बारे में बात करते हुए कंगना रनौत ने साल 2020 में मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में कहा था, “अक्सर, यूनिफॉर्म पहनने वाली बहादुर महिलाओं द्वारा किए गए बलिदानों पर देश का ध्यान नहीं जाता है. तेजस एक ऐसी फिल्म है जिसमें मुझे एक ऐसे वायु सेना पायलट की भूमिका निभाने का काम मिला है जो देश को खुद से पहले रखती है.”
लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो रही कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’
कंगना रनौत ने आगे लिखा, “मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म से हम आज के युवाओं में देशभक्ति और गर्व की भावना पैदा करेंगे. मैं सर्वेश और रोनी के साथ इसकी रिलीज का इंतजार कर रहा हूं.” बता दें, तेजस दिसंबर 2020 में रिलीज होने वाली थी. कंगना ने अगस्त 2020 में इसकी रिलीज डेट का भी अनाउंस किया था. लेकिन किसी वजह से यह फिल्म अब तक रिलीज नहीं हो पाई थी.
सेना और नायकों को सेलिब्रेट करती है तेजसः कंगना रनौत
कंगना रनौत ने तब फिल्म के बारे में कहा था, “तेजस एक्साइटेड कर देने वाली कहानी है. वायु सेना पायलट की भूमिका निभार रही हूं. मैं ऐसी फिल्म का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं. हमारी फिल्म सशस्त्र बलों और सेना के नायकों को सेलिब्रेट करती है. इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हूं.”
About the Author
Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच...और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें