सलमान खान ने 'जी रहे हैं हम' गाने को अपनी आवाद दी है.
बॉलीवुड के ‘भाईजान’ यानी सलमान खान इन दिनों दो कारणों से सुर्खियों में हैं. पहली अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) और दूसरी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के द्वारा जान से मारने की धमकी को लेकर. सलमान को हाल ही में ई-मेल के जरिए धमकी मिली थी. इसके बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा भी चाक-चौबंद कर दी गई थी. लेकिन, भाईजान ने इन धमकियों को दरकिनार कर फैंस को एक बार फिर प्यार में पड़ने के लिए मजबूर कर रहे हैं. आप सोच रहे हैं कि ये कैसी बातें कर रहे हैं, तो जनाब भाईजान ने फैंस के डर को थोड़ा कम करने के लिए उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म के रोमांटिक गाने से लोगों के डर करने की कोशिश की है.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है. लेकिन सच तो ये है कि उन्हें किसी धमकी से कोई फर्क नहीं पड़ है. उन्हें जिंदगी को खुलकर जीना पसंद है. हाल ही में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का नया गाना ‘जी रहे हैं हम’ (फॉलिंग इन लव) रिलीज कर दिया है.
सलमान ने गाया है ‘जी रहे हैं हम’
सलमान खान का नया गाना ‘फॉल इन लव विद ‘फॉलिंग इन लव’ #JeeRaheTheHum रिलीज हो गया है. इस गाने की सबसे खास बात ये है कि ये गाना खुद सलमान खान ने गाया है. गाने को कंपोज अमाल मलिक ने किया है.
8 साल बाद सलमान-अमाल फिर साथ
सलमान खान और पूजा हेगड़े पर पिक्चराइज इस रोमांटिक गाने के साथ भाईजान और अमाल लगभग 8 साल बाद एक-दूसरे के साथ फिर आए हैं. इससे पहले अमाल ने सलमान के होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘हीरो’ के लिए ‘मैं हूं हीरो तेरा’ के लिए कम्पोजीशन किया था. यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी. ‘फॉलिंग इन लव’ से पहले ‘किसी का भाई किसी जान’ के दो गाने ‘नइयो लगदा’ और ‘बिल्ली बिल्ली’ रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया है.
‘जो जब होना होगा, तब होगा’
ईटाइम्स से बात करते हुए सलमान खान और उनके परिवार के एक करीबी दोस्त को ये बताया कि सलमान या तो इस धमकी को बहुत ही नॉर्मल तरीके ले रहे हैं या फिर नॉर्मल रहने का दिखावा कर रहे हैं ताकि उनकी फैमिली टेंशन में न आए. सलमान ने परिवार के दबाव के कारण बाहर के अपने सारे प्लान कैंसल कर दिए हैं, यहां तक की शूटिंग और प्रमोशन भी रोक दिया है. उन्होंने बताया कि एक्टर को इस तरह चाक-चौबंद सुरक्षा पसंद नहीं आ रही है. हालांकि, इस मुश्किल घड़ी में पूरा परिवार साथ है. सलमान को लगता है कि इस धमकी पर जितनी ज्यादा अटेंशन दी जा रही है, उससे ऐसा लग रहा है जैसे धमकी देने वाले आदमी को हम और अटेंशन दे रहे हैं. इससे धमकी देने वाले को ऐसा लगेगा कि वह अपने प्लान में सक्सेसफुल हो गया. लेकिन सलमान एकदम निडर हैं और वह डरने वाले नहीं हैं. उनका कहना है कि जो जब होना होगा, तब होगा.
अगले महीने रिलीज होगी फिल्म
सलमा खान द्वारा निर्मित, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं. फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं. साथ ही सलमान खान की फिल्म के भी सारे एलिमेंट मौजूद है जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस. ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है और यह दुनिया भर में जी स्टूडियोज की रिलीज होगी.
.
Tags: Salman khan