Advertisement

क्रिस्टीना गुरुंग 27 हजार लड़कियों को पछाड़कर बनी थीं नेपाल की सुपर हिट फिल्म की हीरोइन

Written by:
Last Updated:

इन दिनों नेपाली फिल्म 'प्रेम गीत 3' की काफी चर्चा हो रही है. इस हिस्टोरिकल एक्शन फिल्म में दो सौ साल पुरानी कहानी को दर्शाया गया है. जिसमें क्रिस्टीना गुरुंग ( kristina gurung ) लीड रोल में है. यह उनकी डेब्यू फिल्म है. ये पहली नेपाली फिल्म है जिसे हिंदी भाषा में डब किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें 27000 हजार से ज्यादा लड़कियों के रिजेक्ट करने के बाद चुना गया था.

27000 लड़कियों में क्रिस्टीना गुरुंग चुनी गईं नेपाल की इस फिल्म की हीरोइनफिल्म 'प्रेम गीत 3' की लीड स्टार क्रिस्टीना गुरुंग (फोटो साभार: @kristinagurungofficial)
नेपाली फिल्म इंडस्ट्री छोटी होने के बावजूद आज बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की तरह दर्शकों के लिए अच्छा कंटेंट लेकर आ रही है. इस इंडस्ट्री की फिल्मों को भी दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिलहाल नेपाली फिल्म ‘प्रेम गीत 3’ सुर्खियों में छाई हुई है. ये पहली नेपाली फिल्म है जिसे हिंदी भाषा में डब किया गया है. क्रिस्टीना गुरुंग इस फिल्म में लीड रोल में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिस्टीना को 27000 हजार से ज्यादा लड़कियों को रिजेक्ट करने के बाद फाइनल किया गया है.

फिल्म ‘प्रेम गीत 3’ की कहानी दो प्रेमियों के इर्द-गिर्द घूमती है. इस हिस्टोरिकल एक्शन वाली फिल्म में दो सौ साल पुरानी कहानी को पर्दे पर उकेरा गया है. नेपाली एक्टर प्रदीप खड़का बतौर लीड फिल्म में नजर आ रहे हैं. जो प्रेम की भूमिका में हैं. बात अगर क्रिस्टीना गुरुंग के किरदार की करें तो वह गीत का किरदार निभा रही हैं. ‘प्रेम गीत 3’ की बात की जाए तो यह पहली नेपाली फिल्म है जिस हिंदी भाषा में भी डब किया गया है.

फिल्म ‘प्रेम गीत 3’ में लीड रोल में नजर आए थे प्रदीप खड़का और क्रिस्टीना गुरुंग
(फोटो साभार: @kristinagurungofficial)
जानें कौन हैं क्रिस्टीना गुरुंग
अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड बाल्टीमोर काउंटी से पढ़ाई करने वाली क्रिस्टीना का जन्म 8 दिसंबर को हुआ था. टैलेंटेड होने के साथ क्रिस्टीना काफी खूबसूरत भी हैं. क्रिस्टीना गुरुंग कितनी टैलेंटेड हैं यह आप उनके इंस्टाग्राम पर नजर डालकर देख सकते हैं. मल्टी-टैलेंटेड क्रिस्टिना एक्टिंग के साथ-साथ डांस भी अच्छा करती हैं. इस फिल्म में ब्रेक मिलना क्रिस्टीना के लिए भी आसान नहीं था. इस किरदार के लिए उन्हें 27000 से ज्यादा लड़कियों के ऑडिशन के बाद फाइनल किया गया है जो अपने आप में एक बड़ी चुनौती है.
नेपाल की महंगी फिल्मों में से एक है ‘प्रेम गीत 3’
‘प्रेम गीत 3’ नेपाली इंडस्ट्री की सबसे महंगी फिल्मों में शुमार है. 4 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनी इस नेपाली फिल्म को दर्शकों से भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यही वजह है कि फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. रिलीज के एक हफ्ते बाद भी सिनेमाघरों में अपनी जड़े जमाए रखना इस बात का सबूत है कि फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
27000 लड़कियों में क्रिस्टीना गुरुंग चुनी गईं नेपाल की इस फिल्म की हीरोइन
और पढ़ें