'सलार' से डरी 'डंकी'! नहीं होगा प्रभास-शाहरुख खान का आमना-सामना? फिल्म मेकर ने बदला प्लान, नई डेट पर आएगी फिल्म
Written by:
Last Updated:
Prabhas Vs Shah Rukh Khani: 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में अब 'डंकी'- 'सालार' में को लेकर कोई क्लैश नहीं होने वाला है. खबर है कि फिल्म के डायरेक्टर बेहद बड़े प्लान के साथ अपनी-अपनी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लेकर आएंगे. ताकि दर्शकों का मनोरंजन डबल हो जाए.

नई दिल्ली. शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ और प्रभाष की फिल्म ‘सालार’ को लेकर फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज बना हुआ है. इन दिनों ही फिल्मों का फैंस ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि ‘सालार’ क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं फिल्म ‘डंकी’ भी इसी डेट पर रिलीज होने वाली थी. हालांकि अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि डायरेक्टर राजकुमार हिरानी का मूड बदल गया है. खबर है कि ‘डंकी’ राजकुमार हिरानी ने अपनी फिल्म के एक मास्टरमाइंड प्लान किया है.
एक्स पर फिल्म क्रिटिक्स और एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन और लेट्स सिनेमा ने ट्विट किया है कि डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने फिल्म ‘डंकी’ की रिलीज डेट में भारी बदलाव किया है. पोस्ट में ये भी बताया गया है कि रिलीज डेट में किये बदला के पीछे फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन वर्क में देरी होना बताया गया है. इसके साथ ही लिखा गया है कि ‘डंकी’ 22 दिसंबर को रिलीज नहीं होगी. हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
राजकुमार हिरानी का क्या है फैसला
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘डंकी’ के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी फाइनल प्रोडक्ट के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं. इसलिए वह पोस्ट प्रोडक्शन पर ध्यान से काम करना चाहते हैं. क्योंकि फिल्म का बज इस समय बहुत ज्यादा है. हालांकि वह चाहते हैं कि ऑडियन्स को बेस्ट प्रोडक्ट मिले. इसलिए वह एक मास्टरमाइंड के साथ इसे सिनेमाघरों में उतारेंगे.ये भी सकता है कि इस फिल्म को दर्शक 2024 में देखें. बता दें कि इस फ फिल्म में शाहरुख खान और तापसी पन्नू हैं. फिल्म को लेकर शाहरुख ने खुद कहा था कि उनकी अगली फिल्म डंकी ‘क्रिसमस या न्यू ईयर’ के आसपास सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि अब लगता है कि ऐसा नहीं होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘डंकी’ के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी फाइनल प्रोडक्ट के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं. इसलिए वह पोस्ट प्रोडक्शन पर ध्यान से काम करना चाहते हैं. क्योंकि फिल्म का बज इस समय बहुत ज्यादा है. हालांकि वह चाहते हैं कि ऑडियन्स को बेस्ट प्रोडक्ट मिले. इसलिए वह एक मास्टरमाइंड के साथ इसे सिनेमाघरों में उतारेंगे.ये भी सकता है कि इस फिल्म को दर्शक 2024 में देखें. बता दें कि इस फ फिल्म में शाहरुख खान और तापसी पन्नू हैं. फिल्म को लेकर शाहरुख ने खुद कहा था कि उनकी अगली फिल्म डंकी ‘क्रिसमस या न्यू ईयर’ के आसपास सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि अब लगता है कि ऐसा नहीं होगा.
खास होने वाली है सालार
बता दें कि ‘सालार’ फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. फिल्म में प्रभास लीड रोल में हैं. इनके अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू, टीनू आनंद, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और रामचंद्रा राजू भी हैं. यह फिल्म पहले 22 सितंबर को सिनेमाघरों में आने वाली थी. हालांकि फिल्म शाहरुख खान की फिल्म जवान की वजह से फिल्म के रिलीज डेट में बदलाव किये गये थे. फिल्म की नई घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर, प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने सालार का एक नया पोस्टर साझा करते हुए लिखा था, ‘जल्द ही आ रहा है! #SalaarCeaseFire वर्ल्डवाइड रिलीज़ 22 दिसंबर, 2023 को.”
बता दें कि ‘सालार’ फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. फिल्म में प्रभास लीड रोल में हैं. इनके अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू, टीनू आनंद, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और रामचंद्रा राजू भी हैं. यह फिल्म पहले 22 सितंबर को सिनेमाघरों में आने वाली थी. हालांकि फिल्म शाहरुख खान की फिल्म जवान की वजह से फिल्म के रिलीज डेट में बदलाव किये गये थे. फिल्म की नई घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर, प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने सालार का एक नया पोस्टर साझा करते हुए लिखा था, ‘जल्द ही आ रहा है! #SalaarCeaseFire वर्ल्डवाइड रिलीज़ 22 दिसंबर, 2023 को.”
About the Author
Radha Sharma
पत्रकारिता की दुनिया में सात साल से सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया में दैनिक जागरण, जनसंदेश टाइम्स और राष्ट्रीय उजाला जैसे विभिन्न संस्थानों में अलग-अलग बीट लाइफस्टाइल, एजुकेशन और मनोरंजन पर अपनी सेवा दे चुकी हैं. प...और पढ़ें
पत्रकारिता की दुनिया में सात साल से सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया में दैनिक जागरण, जनसंदेश टाइम्स और राष्ट्रीय उजाला जैसे विभिन्न संस्थानों में अलग-अलग बीट लाइफस्टाइल, एजुकेशन और मनोरंजन पर अपनी सेवा दे चुकी हैं. प... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें