युद्ध में फंसी थी एक्ट्रेस, इजराइल ने कराया रेस्क्यू, अब गाजा का किया सपोर्ट, तो लोग बोले- 'गिरगिट की तरह...'
Written by:
Last Updated:
Nushrat Bharucha Bruttaly Trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा बुधवार को ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ गई हैं. नुसरत ने फिलिस्तीन के समर्थन में चल रहे एक ट्रेंड की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इसको लेकर लोगों का माथा भनक गया है. बीते साल 2023 में नुसरत भी इजराइल और फिलिस्तीन युद्ध में फंस गईं थीं. जिसके बाद इजराइल सरकार ने उनकी मदद कर उन्हें रेस्क्यू कराया था. अब फिलिस्तीन का समर्थन देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.

मुंबई. इन दिनों विश्वपटल पर ‘इजराइल और फिलिस्तीन’ जंग की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं. बीते कुछ दिनों पहले ही इजराइल ने फिलिस्तीन के राफी क्षेत्र पर अटैक किया है. इस अटैक में बड़ी संख्या में नरसंहार की खबरें सामने आ रही हैं. इस अटैक के बाद दुनियाभर के लाखों लोग सोशल मीडिया पर फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड सितारे भी पीछे नहीं हैं.
कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया ट्रेंड ‘ऑल आईज फॉर राफा’ (All Eyes For Rafa) को ज्वाइन किया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस ‘नुसरत भरूचा’ (Nushrat Bharucha) भी इस मुहिम में पीछे नहीं रहीं. नुसरत ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्ट शेयर किया है. लेकिन इस पोस्ट के बाद नुसरत ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं हैं. सोशल मीडिया पर नुसरत का ये पोस्ट देख लोगों ने उन्हें गिरगिट तक कह डाला है.
नुसरत को क्यों गिरगिट बोल रहे लोग?
नुसरत भरूचा समेत पूरी दुनिया के लाखों लोगों ने इस सोशल मीडिया ट्रेंड को सपोर्ट किया है. लोगों ने अपने इंस्टाग्राम पर भी इसकी तस्वीर शेयर की है. नुसरत ने भी इसी ट्रेंड को ज्वाइन किया और अपने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर पोस्ट कर दी. लेकिन नुसरत की ये पोस्ट देख लोगों का माथा भनक गया.
नुसरत भरूचा समेत पूरी दुनिया के लाखों लोगों ने इस सोशल मीडिया ट्रेंड को सपोर्ट किया है. लोगों ने अपने इंस्टाग्राम पर भी इसकी तस्वीर शेयर की है. नुसरत ने भी इसी ट्रेंड को ज्वाइन किया और अपने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर पोस्ट कर दी. लेकिन नुसरत की ये पोस्ट देख लोगों का माथा भनक गया.
लोगों ने नुसरत को उनकी बीते दिनों की वो पोस्ट याद दिला दी, जब एक्ट्रेस ने इजराइल की जमकर तारीफ की थी. इजराइल सरकार का धन्यवाद करते हुए नुसरत ने उनकी तारीफों के खूब पुल बांधे थे. अब इसके उलट फिलिस्तीन के सपोर्ट में पोस्ट करने लगीं हैं. इसको लेकर लोगों ने उन्हें गिरगिट की तरह रंग बदलने वाली एक्ट्रेस तक कह दिया है. नुसरत अब ट्रोलर्स के निशाने पर हैं.
बीते साल 2023 में नुसरत भी इजराइल और फिलिस्तीन युद्ध में फंस गईं थीं. जिसके बाद इजराइल सरकार ने उनकी मदद कर उन्हें रेस्क्यू कराया था. (फोटो साभार-Instagram@nushrrattbharuccha)
कभी इजराइल को दिल से दिया था धन्यवाद
नुसरत भरूचा ने बीते दिनों अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में नुसरत ने भारत सरकार और इजराइली सरकार की जमकर तारीफ की थी. दरअसल नुसरत भरूचा बीते साल 2023 में अक्टूबर के महीने में अपनी फिल्म को लेकर इजराइल पहुंची थीं. यहां एक ईवेंट के दौरान ही इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध छिड़ गया. चारों तरफ बम और बंदूकों की आवाजें गूंजने लगीं. नुसरत भी इसी बम धमाकों के बीच अपनी जान की दुआ मांगने लगीं. नुसरत ने इसको लेकर भारत सरकार से मदद मांगी.
नुसरत भरूचा ने बीते दिनों अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में नुसरत ने भारत सरकार और इजराइली सरकार की जमकर तारीफ की थी. दरअसल नुसरत भरूचा बीते साल 2023 में अक्टूबर के महीने में अपनी फिल्म को लेकर इजराइल पहुंची थीं. यहां एक ईवेंट के दौरान ही इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध छिड़ गया. चारों तरफ बम और बंदूकों की आवाजें गूंजने लगीं. नुसरत भी इसी बम धमाकों के बीच अपनी जान की दुआ मांगने लगीं. नुसरत ने इसको लेकर भारत सरकार से मदद मांगी.
इसके बाद भारत सरकार ने इजराइली सरकार के साथ मिलकर नुसरत को रेस्क्यू किया और भारत लाया गया. भारत पहुंचने के बाद नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम पर 1 वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें नुसरत ने इजराइल और भारत सरकार की जमकर तारीफ करते हुए धन्यवाद दिया था. अब नुसरत फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्ट कर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं हैं. इस पोस्ट के जवाब में सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘बॉलीवुड की हीरोइन्स का कोई भरोसा नहीं हैं. ये लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं.’
About the Author
Shyamoo Pathak
Shyamoo Pathak has been working in digital media for the last 5 years. After completing his studies form Makhan Lal Chaturvedi national journalism university, he worked in various media houses like Raj Express,...और पढ़ें
Shyamoo Pathak has been working in digital media for the last 5 years. After completing his studies form Makhan Lal Chaturvedi national journalism university, he worked in various media houses like Raj Express,... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें