Advertisement

YouTube से गायब हुआ 'पीएम नरेंद्र मोदी' का ट्रेलर

Last Updated:

अगर आप यूट्यूब पर 'पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक ट्रेलर' टाइप करते हैं तो रिजल्ट आएगा 'यह वीडियो उपलब्ध नहीं है.'

YouTube से गायब हुआ 'पीएम नरेंद्र मोदी' का ट्रेलरबॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय.
क्या आपने 'पीएम नरेंद्र मोदी' का ट्रेलर देखा है? अगर नहीं देखा तो आप इसे अभी नहीं देख पाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि यह ट्रेलर यूट्यूब से गायब हो गया है. मार्च में रिलीज हुआ ये ट्रेलर अचनाक इंटरनेट से गायब हो गया है. गूगल हो या यूट्यूब यह ट्रेलर कहीं दिखाई नहीं पड़ रहा है. अगर आप 'पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक' सर्च करते हैं तो टॉप पर 'मोदी: जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन' दिख रहा है. अगर आप यूट्यूब पर 'पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक ट्रेलर' टाइप करते हैं तो रिजल्ट आएगा 'यह वीडियो उपलब्ध नहीं है.' 'मोदी बायोपिक ट्रेलर' लिखकर भी फिल्म का ट्रेलर ढूंढने की कोशिश की गई तो भी फिल्म का ऑफीशियल ट्रेलर नहीं मिला.



ट्रेलर के इस तरह इंटरनेट से गायब होने की वजह इसकी रिलीज पर लगी रोक हो सकती है. बता दें कि चुनाव आयोग ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. फिल्म का ट्रेलर 12 मार्च को रिलीज किया गया था. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी के किरदार में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होनी थी. इसके बाद इसकी तारीफ 5 अप्रैल की गई. तमाम विवादों के बाद खबर आई कि फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होगी. लेकिन आखिर में चुनाव आयोग ने फिल्म की रिलीज डेट पर रोक लगा दी और फिलहाल ये फिल्म टल गई है.

यह भी पढ़ें:

TV एक्ट्रेस का खुलासा 'कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा - काम चाहिए तो मुझे खुश रखो'

 

एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
YouTube से गायब हुआ 'पीएम नरेंद्र मोदी' का ट्रेलर
और पढ़ें