Advertisement

'भूल चूक माफ' की रिलीज से ठीक 1 दिन पहले मेकर्स का बड़ा फैसला, ऑपरेशन सिंदूर की वजह से OTT का किया रुख

Last Updated:

Bhool Chuk Maaf Release Date Change: फिल्म ‘भूल चुक माफ’ जो की 9 मई को थिएटर में रिलीज होने वाली थी में कुछ बदलाव हुआ है. ये बदलाव वर्तमान के माहौल को देखते हुए किया गया है. अब आपके मन में चल रहा होगा ऐसा क्या हुआ है, तो आइए जानते हैं हर एक बात को विस्तार से-

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
‘भूल चूक माफ’ अब थिएटर में नहीं, ऑपरेशन सिंदूर के कारण लिया बड़ा फैसला....'भूल चुक माफ'रिलीज डेट चेंज...(फोटो साभार- imdb)
नई दिल्ली : देश में हाल की घटनाओं और सेफटी को देखते हुए, मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने एक बड़ा फैसला लिया है.उनकी आने वाली फैमिली एंटरटेनिंग फिल्म ‘भूल चूक माफ’ जो की 9 मई को थिएटर में रिलीज होने वाली थी, अब पूरे देश में 16 मई को सीधे प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इस फिल्म को पहले सिनेमाघरों में रिलीज करने का प्लान था, लेकिन वर्तमान माहौल को देखते हुए मेकर्स ने ये जिम्मेदार कदम उठाया है.

हम सब इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड थे. एक साथ हंसने, तालियां बजाने और सिनेमाघर में जश्न मनाने की उम्मीद थी. लेकिन जब बात देश की सेफ्टी और लोगों की भलाई की हो, तो इच्छाओं से ऊपर उठना जरूरी होता है. मेकर्स ने बिल्कुल सही कहा – ‘राष्ट्र की भावना पहले आती है.’ ऐसे वक्त में ये फैसला केवल समझदारी ही नहीं, बल्कि एक सही सोच को दर्शाता है.

मनोरंजन से समझौता नहीं

हालांकि फिल्म थिएटर में नहीं आएगी, लेकिन इसका मनोरंजन अब भी बरकरार रहेगा.‘भूल चूक माफ’ एक हल्की-फुल्की, दिल को छूने वाली फैमिली एंटरटेनिंग स्टोरी है, जिसमें रिश्तों, प्यार और इंसानी कमियों को खूबसूरती से दिखाया गया है. अब आप इसे अपने परिवार के साथ घर पर ही देख सकते हैं, वो भी बिना किसी भीड़भाड़ के.

डिजिटल प्लेटफॉर्म की ताकत

इस फैसले से एक बात और साफ हो जाती है की आज डिजिटल प्लेटफॉर्म सिर्फ ऑप्शन नहीं, बल्कि एक जरिया बन चुका हैं. अब फिल्मों की पहुंच सीमित शहरों तक नहीं, बल्कि दुनियाभर के लोगों तक होती है.
16 मई को जब ‘भूल चुक माफ’ रिलीज होगी, तो आप चाहे भारत में हों या विदेश में, ये फिल्म आपके पास होगी, वो भी बस एक क्लिक में. फिल्म की टीम ने ये दिखा दिया है कि असली देशभक्ति शब्दों में नहीं, फैसलों में होती है.

फिल्म कास्ट

फिल्म ‘भूल चूक माफ’ एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें मेन रोल में राजकुमार राव और वामिका गब्बी नजर आएंगे. राजकुमार राव फिल्म में रंजन का किरदार निभाते हैं, जो एक सरल और सीधा-सादा युवक है, जबकि वामिका गब्बी तितली मिश्रा का रोल अदा करती हैं, जो रंजन के साथ रिश्ते में उलझी एक महिला है. इसके अलावा, फिल्म में सीमा पाहवा रंजन की मां रामवती के रूप में और संजय मिश्रा भगवान दास के रूप में सहायक भूमिका में दिखाई देंगे.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
‘भूल चूक माफ’ अब थिएटर में नहीं, ऑपरेशन सिंदूर के कारण लिया बड़ा फैसला....
और पढ़ें