Advertisement

Mr & Mrs Mahi के पोस्टर्स हुए जारी, खास अंदाज में नजर आए राजकुमार राव-जाह्नवी कपूर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Written by:
Last Updated:

Mr & Mrs Mahi Poster: राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की पिछले कुछ समय से चर्चा हो रही है. अब इस मूवी के पोस्टर्स जारी कर दिए गए हैं, जिसमें दोनों सितारे अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है.

Mr & Mrs Mahi के पोस्टर्स हुए जारी, खास अंदाज में नजर आए राजकुमार-जाह्नवी'मिस्टर एंड मिसेज माही' की रिलीज डेट का हुआ ऐलान. (फोटो साभार: Instagram@rajkummar_rao)
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘श्रीकांत’ को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं. यह मूवी बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस बीच राजकुमार राव की दूसरी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के पोस्टर्स जारी हो गए हैं. इसमें राजकुमार के साथ जाह्नवी कपूर की जोड़ी नजर आएगी. पोस्टर्स के साथ-साथ ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है.

जाह्नवी कपूर ने इस्टाग्राम हैंडल पर ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के पोस्टर्स की झलक दिखाई है. पहले पोस्टर में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. दूसरे और तीसरे पोस्टर्स में दोनों स्टार्स सेलिब्रेशन करते हुए दिख रहे हैं. जाह्नवी कपूर ने पोस्टर्स को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मिलिए मिस्टर और मिसेज माही से, इनके लिए क्रिकेट लाइफ है और लाइफ ही क्रिकेट है. क्रिकेट से बढ़के मिस्टर माही सिर्फ अपनी पत्नी से प्यार करते हैं.’
इस दिन रिलीज होगी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के पोस्टर्स जारी करने के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की भी जानकारी दी गई. राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की ये मूवी 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म का डायरेक्शन शरण शर्मा ने किया है, जो इससे पहले जाह्नवी कपूर की मूवी ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ का निर्देशन कर चुके हैं. मालूम हो कि ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ से पहले जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव ने ‘रूही’ फिल्म में काम किया था.

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्में
बताते चलें कि ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ से पहले राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ रिलीज के लिए तैयार है. ये मूवी 10 मई को थिएटर्स में दस्तक देगी. इस फिल्म की कहानी मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोल्ला की जिंदगी पर आधारित है. वहीं, जाह्नवी कपूर के पास ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के अलावा ‘देवरा’, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और ‘उलझ’ जैसी फिल्में हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
Mr & Mrs Mahi के पोस्टर्स हुए जारी, खास अंदाज में नजर आए राजकुमार-जाह्नवी
और पढ़ें