बर्थडे पर फैन्स को खूबसूरत 'तोहफा' देंगी रानी मुखर्जी, 'खंडाला गर्ल' ने बताया क्या होगा यह गिफ्ट
Translated by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Rani Mukherjee: रानी मुखर्जी बतौर लेखक अपने नए कैरियर की शुरुआत करने जा रही है जिसे लेकर उनके फैंस में काफी उत्साह है. अभिनेत्री अगले साल 2023 में उनके जन्मदिन पर आत्मकथा रिलीज करने जा रही है.
रानी मुखर्जी अपने बर्थडे पर अगले साल आत्मकथा लाने जा रही हैं.नई दिल्ली. ब्लैक, वीर-ज़ारा, कुछ कुछ होता है, नो वन किल्ड जेसिका, मर्दानी और हिचकी जैसी कई शानदार फिल्में देने वाली रानी मुखर्जी ने पहले खंडाला गर्ल के नाम से धूम मचाई. और अब यह मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस किताबों की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. बॉलीवुड में एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद रानी मुखर्जी अगले साल अपने जन्मदिन के मौके पर आत्मकथा रिलीज करने जा रही है. रानी का कहना है कि मेरे बर्थडे पर यह किताब मेरे फैन्स के लिए एक तोहफा होगा. आत्मकथा में रानी के शुरुआती जीवन के किस्सों से लेकर फिल्मी दुनिया में उनके उतार-चढ़ाव की कहानी होगी.
रानी मुखर्जी ने अपनी आत्मकथा के बारे में कहा कि, बॉलीवुड में बिताए 25 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने कभी भी सिनेमा से जुड़े जीवन और उसके सफर के बारे में बात नहीं की. लेकिन इस बुक के जरिये अब लोगों को उनके जीवन के तमाम पहलुओं को जानने का मौका मिलेगा. फिल्म इंडस्ट्री में महिला होने के कारण हमें लगातार आंका जाता है. यह पुस्तक मेरे व्यक्तिगत परीक्षणों और मुझ पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताएगी. मेरे फैन्स इसमें मेरे बचपन से जुड़े किस्सों को याद कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि यह पुस्तक मेरे फैंस, मेरे चाहने वाले हर एक व्यक्ति के लिए है, जिसने मुझे इतना प्यार दिया.
रानी मुखर्जी की आत्मकथा के प्रकाशन की तारीख का ऐलान हो गया है. इस किताब के प्रकाशक हार्पर कॉलिन्स इंडिया के मुताबिक 21 मार्च 2023 को यह बुक रिलीज हो जाएगी. इस घोषणा के बाद से रानी के फैंस उनकी इस बुक को लेकर काफी उत्साहित है. प्रकाशन कंपनी के सीनियर कमिशनिंग एडिटर बुशरा अहमद ने कहा कि नई सदी के पहले दशक में जो पीढ़ी बड़ी हुई है, रानी मुखर्जी उनकी चहेती कलाकार रही हैं. वह सिनेमा के उस दौर से ताल्लुक रखती हैं, जब सोशल मीडिया की चकाचौंध के बिना सितारे सिल्वर स्क्रीन पर चमकते थे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें