Advertisement

सलमान खान ने भारी सुरक्षा के बीच बाबा सिद्दीकी को दी अंतिम विदाई, आंखे हुईं नम, भाईजान का इमोशनल वीडियो वायरल

Written by:
Last Updated:

सलमान खान ने करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी को अंतिम विदाई दी. वह इस दौरान इमोशनल दिखाई दिए. उनकी आंखें नम दिखीं. उनके इस इमोशनल पल के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
सलमान खान ने भारी सुरक्षा के बीच बाबा सिद्दीकी को दी अंतिम विदाई, आंखे हुईं नमसलमान खान ने बाबा सिद्दीकी को दी अंतिम विदाई.
मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे. उनके चेहरे पर अपने दोस्त बाबा सिद्दीकी को खोने का गम साफ दिखाई दिया. सलमान ने सिद्दीकी के अंतिम दर्शन किए और उन्हें विदाई. इस दौरान उनके आंखों से आंसू भी छलके. सलमान का आंसू भरी आंखों के साथ निकलते समय का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लगता है कि दोनों के बीच काफी गहरा रिशता था. बता दें बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

बाबा सिद्दीकी को बचाने के तमाम प्रयासों के बावजूद लीलावती अस्पताल में उनकी मौत हो गई. यह दुखद खबर मिलते ही बॉलीवुड अभिनेता और उनके करीबी दोस्त सलमान खान सिद्दीकी के शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने अस्पताल पहुंचे थे. अंतिम विदाई के दौरान सलमान खान और उनकी फैमिली बाबा सिद्दीकी के घर पहुंची थी.

View this post on Instagram

पैपराजी स्नेह जाला ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें सलमान खान को बाबा सिद्दीकी के घर पर कड़ी सुरक्षा के बीच एक ब्लैक रेंज रोवर में आते हुए देखा गया. घर और घर के आसपास पुलिस कर्मियों और सुरक्षा गार्डों की तैनाती थी. दूसरे वीडियो में, बाबा सिद्दीकी के घर से निकलते समय सलमान खान भावुक और नम आंखों में दिखाई दिए. वह घर के बाहर जमा भीड़ के बीच से निकल रहे थे.

View this post on Instagram

सलमान खान को नहीं आ रही नींद

सलमान खान के आसपास सुरक्षा का कड़ा घेरा था. सुरक्षाकर्मियों ने संभावित खतरों को टालने के लिए उनके आसपास मानव श्रृंखला बना रखी थी. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर मिलने के बाद से सलमान खान को नींद नहीं आ रही है. इससे पहले शनिवार को सलमान खान ‘बिग बॉस’ की शूटिंग बीच में छोड़कर लीलावती अस्पताल पहुंचे थे.

सलमान खान के दिल में खास जगह रखते थे बाबा सिद्दीकी

बाबा सिद्दीकी का फिल्म इंडस्ट्री से गहरा नाता है. बाबा सिद्दीकी के निर्वाचन क्षेत्र बांद्रा में ही सलमान खान का भी घर है. बाबा सिद्दीकी अपनी हाईप्रोफाइल इफ्तार पार्टी की वजह से हमेशा चर्चाओं में रहते थे. साल 2013 में उनकी इफ्तार पार्टी ने बॉलीवुड के दो सबसे बड़े सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान के बीच लंबे समय से चले आ रहे झगड़े को खत्म किया था.

About the Author

Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच...और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
सलमान खान ने भारी सुरक्षा के बीच बाबा सिद्दीकी को दी अंतिम विदाई, आंखे हुईं नम
और पढ़ें