Advertisement

मुश्किल घड़ी में सलमान खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, फ्रंटलाइन वर्कर्स को बांट रहे खाना

Last Updated:

बॉलीवुड के गॉडफादर माने जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर से किसी के लिए मसीहा साबित हुए हैं. मार्च के महीने में जब लॉकडाउन लगा था तो सलमान खान की फूड वैन्स ने फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline Worker) को खाने के पैकेट बांटे थे.

मुश्किल घड़ी में सलमान खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, बांट रहे खानाबताया जा रहा है कि गोरेगांव में इसका सेट बनाया गया था जो चक्रवाती तूफान ताउते में उड़ गया. हालांकि इसमें किसी की जान नहीं गई है मगर सेट को काफी नुकसान पहुंचा है. (फाइल फोटो)
मुंबई. बॉलीवुड के गॉडफादर माने जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर से किसी के लिए मसीहा साबित हुए हैं. सलमान खान (Salman Khan) फिल्मों के अलावा अपनी दरियादिली के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. मार्च के महीने में जब लॉकडाउन लगा था तो सलमान खान की फूड वैन्स ने फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline Worker) को खाने के पैकेट बांटे थे. इस बार भी सलमान खान के बींग हैंग्री नाम के फूड ट्रक्स जुहू और वर्ली के आसपास के लोगों को खाना बांट रहे हैं.

सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में भाईजान फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए बने खाने को टेस्ट करते नजर आ रहे हैं. सलमान खान (Salman Khan) ने पिछली बार गरीबों को खाना बांटा था. इस बार वह फ्रंटलाइन वर्कर्स को खाना बांट रहे हैं. यूवा सेना लीडर राहुल कनल ने मिड-डे संग बातचीत में बताया कि वह एक्टर संग लगातार कॉर्डिनेट कर रहे हैं. सलमान तभी से काम में लग गए थे, जब सरकार ने 15 दिन के लिए जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था.

कनल कहते हैं, “सलमान ने पुलिस ऑफिसर्स के लिए इच्छा जाहिर की थी, साथ ही हेल्थ वर्कर्स और बीएमसी स्टाफ के लिए भी. इन सभी की लंबी शिफ्ट होने के कारण, उन्हें इनके खाने-पीने की चिंता थी, यह जानकर की ये लोग कैसे मैनेज करेंगे. 24 घंटे की बातचीत के बाद हमारे फूड ट्रक्स सड़कों पर उतरे और खाना बांटना उन्होंने शुरू किया.”
राहुल कनल ने बताया कि इन फूड ट्रक्स ने मुंबई के जुहू और वर्ली के इलाके में पिछले दो दिन से खाना बांटना शुरू किया है. तीन हफ्तों में इसकी प्लानिंग की गई. साथ ही मुंबई के और भी एरिया में खाना बांटने का इंतजाम किया जा रहा है. खाने में चाय, पानी की बोतल, बिस्कुट का पैकेट, स्नैक्स, उपमा या पोहा या या वड़ा पाव या पाव भाजी शामिल है. हमने एक हेल्पलाइन नंबर की सुविधा दी है, जिसपर फ्रंटलाइन वर्कर्स फोन करके खाने की डिमांड कर सकते हैं. हम उनकी जगह पर जाकर उन्हें खाना पहुंचाएंगे. यह कार्य 15 मई तक चलेगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
मुश्किल घड़ी में सलमान खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, बांट रहे खाना
और पढ़ें