Advertisement

कश्मीर के सोनमर्ग में बनाया था पाकिस्तान का बॉर्डर, फिल्म ने कमाए 913 करोड़, तोड़ दिए थे कई रिकॉर्ड

Written by:
Last Updated:

कभी जम्मू कश्मीर शूटिंग के लिए हर फिल्म मेकर्स की पहली पसंद होता था. अब तक इंडस्ट्री की अनगिनत फिल्मों को शूट यहां की जा चुकी हैं. सलमान खान (Salman Khan) की भी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म की शूटिंग यहां की गई थी. इस खूबसूरत लोकेशन में ही पाकिस्तान का बॉर्डर भी बनाया गया था. फिल्म ने 630 करोड़ की बंपर कमाई की थी.

कश्मीर के सोनमर्ग में बनाया था पाकिस्तान का बॉर्डर, फिल्म ने कमाए 913 करोड़इस फिल्म ने भारत के साथ-साथ चीज में भी खूब कमाई की.
नई दिल्ली. सलमान खान (Salman Khan) की साल 2015 में आई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ (Bajrangi Bhaijaan) को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. फिल्म की खूबसूरत कहानी ने तो दर्शकों का दिल ही जीत लिया था. फिल्म में मुन्नी का रोल निभाकर हर्षाली मल्होत्रा ​​(Harshaali Malhotra) को भी काफी शोहरत मिली थी. क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में पाकिस्तान का बॉर्डर किस जगह में बनाया गया था.

सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की कहानी एक ऐसे शख्स की है जो एक पाकिस्तानी बच्ची को उसके परिवार तक पहुंचाने के लिए सीमा पार तक कर जाता है. इस बीच उसे काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. फिल्म की खूबसूरत लोकेशंस ने तो लोगों का मन मोह लिया था. फिल्म में सलमान के अलावा करीना कपूर खान, नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी, ओम पूरी, सहित कई कलाकारों ने अहम रोल में नजर आए थे. लेकिन क्या आप जानते है कि फिल्म में किस खूबसूरत लोकेशन पर शूट की गई थी. खासतौर पर क्लाईमैक्स कहां फिल्माया गया था. आइए हम बताते हैं.
तापसी पन्नू ने की रिजेक्ट, 1 गाने ने तो करोड़ों आशिकों का जीत लिया था दिल, टूटे दिल वाले जरूर देखें ये फिल्म

पाकिस्तान को दिखाने के लिए इस जगह का हुआ इस्तेमाल
‘बजरंगी भाईजान’ (Bajrangi Bhaijaan) सलमान खान की ऐसी फिल्म है जिसे लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. भारत के साथ-साथ इस फिल्म ने चीन में भी धमाकेदार कमाई की थी. इस फिल्म को देख आज भी कई लोग सोचते हैं कि फिल्म की शूटिंग पाकिस्तान में की गई थी. हालांकि ऐसा नहीं है, फिल्म के कई हिस्से जम्मू कश्मीर, दिल्ली, राजस्थान में शूट किए गए थे. पाकिस्तान दिखाने के लिए राजस्थान के झुंझुनू के गांव मंडावा का इस्तेमाल किया गया था.इसके अलावा फिल्म का क्लाईमैक्स सोनमर्ग में शूट किया था. जहां की खूबसूरत वादियों में पाकिस्तान का बॉर्डर दिखाया गया था.
फिल्म ने की थी छप्परफाड़ कमाई
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्में 200-300 करोड़ रुपये का कलेक्शन आसानी से कर लेती हैं. ये इकलौते ऐसे स्टार हैं जिनकी फिल्में रिलीज से पहले ही सुर्खियों में छा जाती हैं. भाईजान की अब तक कई फिल्में सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. ‘टाइगर जिंदा है (2017)’ की हो या फिर ‘सुल्तान (2016)’ की इनकी कई ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने तोबड़तोड़ कमाई की थी और बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. लेकिन इनमें सबसे ज्यादा कमाई की थी सलमान की साल 2015 में आई कबीर खान के निर्देशन में बनी सलमान और करीना कपूर स्टारर ‘बजरंगी भाईजान’ ने. इस फिल्म ने मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 630 और दुनियाभर में 913 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.

बता दें कि सलमान खान, करीना कपूर और हर्षाली मल्होत्रा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने भारत में तो ताबड़तोड़ की ही थी. लेकिन जब चीन में ये फिल्म ‘लिट्ल लोलिता मंकी गॉड अंकल’ के नाम से रिलीज हुई तो धमाका कर दिया था. इस फिल्म को चाइनीज लैंटर्न फेस्टिवल के मौके पर रिलीज किया गया. फिल्म ने कमाई के मामले में भी कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
कश्मीर के सोनमर्ग में बनाया था पाकिस्तान का बॉर्डर, फिल्म ने कमाए 913 करोड़
और पढ़ें