‘मैं हूं ना’ छोड़ने वाले थे सतीश शाह, एक शॉट के लिए लेने पड़े 8 रीटेक, शाहरुख खान थे वजह
Written by:
Edited by:
Last Updated:
साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘मैं हूं ना’ में वो थूकने वाला प्रोफेसर तो आपको याद ही होगा. इस किरदार को अदा करने वाले एक्टर सतीश शाह ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि वह इस किरदार को करना ही नहीं चाहते थे, लेकिन शाहरुख खान ने उन्हें मना लिया था. इतना ही नहीं फिल्म की शूटिंग के दौरान किंग खान की वजह से एक्टर को कई सीन के बार-बार रीटेक भी लेने पड़े थे.
सतीश शाह और शाहरुख खान ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. (फोटो साभार - फाइल फोटो)नई दिल्ली- साल 2004 में आई फिल्म ‘मैं हूं ना’ तो आपको याद ही होगी. शाहरुख खान (Shahrukh Khan), अमृता राव (Amrita Rao) और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की इस फिल्म में कई सारे आइकॉनिक किरदार जो थे. सुष्मिता सेन का लाल साड़ी में ‘चांदनी’ वाला लुक आज भी हर रेट्रो पार्टी की जान होता है. इस फिल्म में टीवी और फिल्मों के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह (Satish Shah) भी एक मजेदार किरदार में नजर आए थे. सतीश शाह ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस फिल्म और अपने किरदार से जुड़े कुछ मजेदार खुलासे किए हैं.
सतीश शाह इस फिल्म में एक ऐसे प्रोफेसर के किरदार में नजर आए थे जो बात कम करता था और थूकता ज्यादा था. एक्टर ने बताया कि इस किरदार के बारे में सुनने के बाद वह इसे अदा करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे, लेकिन फिर शाहरुख खान ने उन्हें अपनी चालाकी से फंसा लिया. सतीश शाह ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा कि शाहरुख और फराह खान ने उन्हें कहा कि वह इस किरदार में किसी और को नहीं देख सकते और खूब तारीफ कर एक्टर को रोल के लिए राजी कर लिया.
‘मैं हूं ना’ में सतीश शाह का किरदार बात करते हुए थूकता रहता था जो की एक्टर के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. उन्होंने खुलासा किया कि इस किरदार को अदा करने में उन्हें काफी मुश्किल हुई थी. वह कहते हैं कि उन्हें फिल्म के एक-एक सीन के लिए कई टेक लेने पड़े थे. यहां तक कि एक सीन के लिए तो 8 रीटेक लेने पड़े थे. इसके पीछे की एक वजह किंग खान भी थे.
हंस पड़ते थे शाहरुख-
एक्टर ने बताया कि वह थूकने वाले हर शॉट से पहले काफी प्रैक्टिस करते थे. हर सीन से पहले वह मुंह में पानी भर लेते थे ताकि जब वह बात करें तो पानी स्प्रे की तरह निकले. वह कहते हैं कि इस फिल्म के बाद वह खुदको थूकने वाला कोबरा कहने लगे थे. ‘मैं हूं ना’ में एक सीन था जिसमें सतीश शाह अपने स्टूडेंट यानी कि शाहरुख खान की क्लास लगा रहे होते हैं. लेकिन एक्टर के मुताबिक वह जब भी ये सीन शूट करते शाहरुख हंस देते थे जिसकी वजह से उन्हें इस सीन का बार-बार रीटेक लेना पड़ा था.
एक्टर ने बताया कि वह थूकने वाले हर शॉट से पहले काफी प्रैक्टिस करते थे. हर सीन से पहले वह मुंह में पानी भर लेते थे ताकि जब वह बात करें तो पानी स्प्रे की तरह निकले. वह कहते हैं कि इस फिल्म के बाद वह खुदको थूकने वाला कोबरा कहने लगे थे. ‘मैं हूं ना’ में एक सीन था जिसमें सतीश शाह अपने स्टूडेंट यानी कि शाहरुख खान की क्लास लगा रहे होते हैं. लेकिन एक्टर के मुताबिक वह जब भी ये सीन शूट करते शाहरुख हंस देते थे जिसकी वजह से उन्हें इस सीन का बार-बार रीटेक लेना पड़ा था.
दो रोल हुए थे ऑफर-
बता दें, इस सीन के लिए सतीश शाह ने कुल 8 रीटेक लिए थे और आखिरी बार में भी शाहरुख हंस पड़े थे. लेकिन फिर उस शॉट को इन्सर्ट शॉट डालकर ठीक किया गया. इस फिल्म में सतीश शाह को दो रोल ऑफर किए गए थे. एक प्रिंसिपल का रोल जो बोमन ईरानी ने अदा किया और एक थूकने वाले प्रोफेसर रसाई का.
बता दें, इस सीन के लिए सतीश शाह ने कुल 8 रीटेक लिए थे और आखिरी बार में भी शाहरुख हंस पड़े थे. लेकिन फिर उस शॉट को इन्सर्ट शॉट डालकर ठीक किया गया. इस फिल्म में सतीश शाह को दो रोल ऑफर किए गए थे. एक प्रिंसिपल का रोल जो बोमन ईरानी ने अदा किया और एक थूकने वाले प्रोफेसर रसाई का.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें