सिद्धार्थ शुक्ला के लिए 'पॉजेसिव' थीं शहनाज गिल, शादी पर तोड़ी चुप्पी-'मैं बहुत वफादार हूं'
Written by:
Last Updated:
सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज ने कभी भी एक्टर के बारे में बात नहीं की. लेकिन हाल ही में उन्होंने माना कि वो सिड को लेकर काफी पॉजेसिव थीं. क्या शहनाज शादी करेंगी इसका जवाह भी हाल ही में शहनाज ने दिया.
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल दोनों की दोस्ती बिग बॉस 13 में शुरू हुई थी. नई दिल्ली. ‘बिग बॉस 13’ की शहनाज गिल विनर तो नहीं रहीं. लेकिन इस पूरे सीजन लोगों ने सिर्फ उनकी बातें की. बिग बॉस के घर में शहनाज की बातों से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी दोस्ती तक लोगों ने काफी पसंद किया. शो के बाद तो उन्होंने जिस तरह का ट्रांसफॉर्मेशन किया वो हैरान करने वाला था. शहनाज और सिद्धार्थ का प्यारा बॉन्ड शो को बाद भी देखा गया, लेकिन दोनों ने इसे प्राइवेट रखा. अब सिद्धार्थ इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज ने कभी भी एक्टर के बारे में बात नहीं की. लेकिन हाल ही में उन्होंने माना कि वो सिड को लेकर काफी पॉजेसिव थीं.
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच में एक प्यारा बॉन्ड है. ये शो में सभी ने नोटिस किया. सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज का जो हाल था, उससे भी लोगों ने ये अंदाजा लगाया कि दोनों के बीच में सिर्फ दोस्ती का रिश्ता नहीं है. अब उन्होंने सालों बाद ये खुलासा किया कि वो पॉजेसिव गर्लफ्रेंड थीं.
सिद्धार्थ के बारे में किया जिक्र
शहनाज गिल ने इस सभी बातों का जिक्र फराह खान के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर किया. उन्होंने सिद्धार्थ को याद करते हुए कहा, वो इतना हैंडसम था. उसके लुक्स पर एक्ट्रेसेस फिदा रहती थीं. मैं सिद्धार्थ को लेकर काफी इनसिक्योर रहती थी.
शहनाज गिल ने इस सभी बातों का जिक्र फराह खान के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर किया. उन्होंने सिद्धार्थ को याद करते हुए कहा, वो इतना हैंडसम था. उसके लुक्स पर एक्ट्रेसेस फिदा रहती थीं. मैं सिद्धार्थ को लेकर काफी इनसिक्योर रहती थी.
सिद्धार्थ को लेकर पजेसिव थीं शहनाज
एक्ट्रेस और सिंगर ने कहा, ‘मैं सिद्धार्थ को लेकर काफी पजेसिव से रहती थी. क्योंकि भाई को हैंडसम बहुत था. आप पजेसिव और इनसिक्योर रहते हो, यह सोचकर कि कोई उसको टच नहीं करें. इस इंटरव्यू में शहनाज ने अपने आइडियल पार्टनर के बारे में बात की किस तरह का लाइफ पार्टनर चाहती हैं.
एक्ट्रेस और सिंगर ने कहा, ‘मैं सिद्धार्थ को लेकर काफी पजेसिव से रहती थी. क्योंकि भाई को हैंडसम बहुत था. आप पजेसिव और इनसिक्योर रहते हो, यह सोचकर कि कोई उसको टच नहीं करें. इस इंटरव्यू में शहनाज ने अपने आइडियल पार्टनर के बारे में बात की किस तरह का लाइफ पार्टनर चाहती हैं.
शादी करना चाहती हैं तो शहनाज?
फराह खान ने जब उनसे पूछा कि वह शादी करना चाहती हैं तो शहनाज ने कहा कि अभी शादी का कोई इरादा नहीं है, हालांकि जब कोई लड़का अच्छा मिलेगा तो मैं शादी कर लूंगी. शहनाज ने कहा, ‘मैं बहुत लॉयल हूं और वफादारी के साथ रिश्ता निभाने वालों में से हूं.’ मैं अल्फा हूं और बराबरी में यकीन रखती हूं. गिफ्ट लेना अच्छा लगता है, लेकिन देना भी होता है. मैं एक ऐसी में एक ऐसा लड़का अपनी जिंदगी में चाहती हूं जो फाइनेंशली और प्रोफेशनली बराबर हो.
फराह खान ने जब उनसे पूछा कि वह शादी करना चाहती हैं तो शहनाज ने कहा कि अभी शादी का कोई इरादा नहीं है, हालांकि जब कोई लड़का अच्छा मिलेगा तो मैं शादी कर लूंगी. शहनाज ने कहा, ‘मैं बहुत लॉयल हूं और वफादारी के साथ रिश्ता निभाने वालों में से हूं.’ मैं अल्फा हूं और बराबरी में यकीन रखती हूं. गिफ्ट लेना अच्छा लगता है, लेकिन देना भी होता है. मैं एक ऐसी में एक ऐसा लड़का अपनी जिंदगी में चाहती हूं जो फाइनेंशली और प्रोफेशनली बराबर हो.
About the Author
Shikha Pandey
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ...और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें