Advertisement

जब रोहित शेट्टी के कहने पर बर्फीले पानी में उतर गया 'सिंघम'...

Last Updated:

साल 2011 में कॉमेडी को छोड़कर इन दोनों ने एक एक्शन फ्रेंचाइज़ी की शुरुआत की और आज 7 साल बाद, दो सीक्वल के साथ 'सिंघम' एक हिट प्रोडक्ट है.

जब रोहित शेट्टी के कहने पर बर्फीले पानी में उतर गया 'सिंघम'...सिंघम फिल्म के इसी दृश्य के लिए अजय देवगन को बर्फीले पानी में उतरना पड़ा था
अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने 'गोलमाल', 'गोलमाल रिटर्न्स' और 'ऑल द बेस्ट' जैसी फिल्मों से कॉमेडी का जबर्दस्त तड़का बॉक्स ऑफिस पर लगाया और इस सफल जोड़ी की इन फिल्मों को काफी फायदा भी मिला. लेकिन साल 2011 में कॉमेडी को छोड़कर इन दोनों ने एक एक्शन फ्रेंचाइज़ी की शुरुआत की और आज 7 साल बाद, दो सीक्वल के साथ 'सिंघम' एक हिट प्रोडक्ट है.

हाल ही में इस फिल्म ने अपने सात साल पूरे किए और इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी ने ट्विटर पर सभी दर्शकों को इस किरदार को दिए उनके प्यार के लिए सराहा. गोलमाल 3, राजनीति और वंस अपॉन ए टाइम जैसी हिट फिल्में देने के बाद अजय के इस किरदार ने उन्हें बॉलीवुड की टॉप लिस्ट में फिर से लाकर खड़ा कर दिया.

गोवा पुलिस के ईमानदार ऑफिसर बाजीराव सिंघम और करप्ट बिल्डर जयकांत शिकरे के बीच की लड़ाई को दिखाती इस क्विक एक्शन फिल्म ने दर्शकों का मन लुभाया. फिल्म में अजय का जबर्दस्त एक्शन अवतार लोगों को पसंद आया और मुंबई और गोवा की पुलिस के लिए इस फिल्म के विशेष शो रखे गए.

इसी फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा इस फिल्म में अजय के एंट्री सीन से जुड़ा है. अजय देवगन को इस फिल्म के एंट्री सीन में एक तालाब में से निकलना था. ये सीन मुंबई से सटे एक हिल स्टेशन पंचगनी में शूट होना था. रात के इस सीन के लिए जिस तालाब के पास सेट लगाया गया था वहां का तापमान बेहद कम था. आलम यह था कि सेट पर मौजूद लोगों ने स्वेटर और जैकेट पहने हुए थे और उस बर्फीले पानी को देखकर सभी को सिहरन हो रही थी.

इस भारतीय सिंगर को मिल चुका है माइकल जैक्सन के लिए म्यूजिक बनाने का मौका

शूट के समय अजय को इसी पानी में डुबकी लगा कर निकलना था और फिर एक धोती में कुछ दूर तक चलना था. अजय ने बिना किसी संकोच के इस फिल्म का वो सीन किया और जितने रीटेक रोहित ने मांगे वो उन्होंने दिए. ये कारनामा कैमरा पर जितना अच्छा लगा, असल ज़िंदगी में इसे करने के लिए वाकई सिंघम वाली हिम्मत चाहिए.

सिंघम को तो सात साल पूरे हो गए हैं और इस फिल्म का एक सीक्वल साल 2014 में भी रिलीज़ हुआ और अब रोहित शेट्टी एक और पुलिस वाले के किरदार 'सिंबा' को लेकर आ रहे हैं. सिंबा के किरदार में रणवीर सिंह नज़र आएंगे और शायद एक दिन सिंघम और सिंबा आपको एक ही फिल्म में नज़र आ जाएं.

ये भी पढ़ें : अगर ‘वो’ न आतीं तो शायद कहीं रेस्तरां चला रहे होते दिलीप कुमार
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
जब रोहित शेट्टी के कहने पर बर्फीले पानी में उतर गया 'सिंघम'...
और पढ़ें