Advertisement

मृणाल ठाकुर को मिला शादी का प्रपोजल, बॉस लेडी ने दिया मस्त जवाब, सोशल मीडिया पर छूटे हंसी के फव्वारे

Written by:
Last Updated:

Mrunal Thakur Video: मृणाल ठाकुर को हाल ही एक फैन ने शादी का प्रपोजल ​दे दिया. 'सीता रामम' (Sita Ramam) फेम एक्ट्रेस ने इस बड़ा शानदार जवाब दिया, जो सोशल ​मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

मृणाल ठाकुर को मिला शादी का प्रपोजल, बॉस लेडी ने दिया मस्त जवाबमृणाल ठाकुर ने फैन को दिया मजेदार जवाब. (pc:instagram/mrunalthakur)
मुंबई. मनोरंजन जगत में इ​न दिनों एक डस्की ब्यूटी के चर्चे हैं. कभी साड़ी में दिलकश अंदाज तो कभी अक्षय कुमार संग ग्लैम अवतार दिखाकर ये एक्ट्रेस सभी का ध्यान खींच रही है. हम बात कर रहे हैं हिट फिल्म ‘सीता रामम’ (Sita Ramam) फेम मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की. मृणाल ​बीते कुछ समय से अलग अलग कारणों से चर्चा का विषय बनी हुई हैं. मृणाल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. मृणाल इन दिनों अपने एक जवाब को लेकर टॉकिंग पॉइंट बनी हुई हैं.

मृणाल ठाकुर ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वे अपनी जुल्फें लहराती दिख रही हैं. उनका यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को देखकर सभी मृणाल की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. लेकिन एक फैन का दिल इस कदर मृणाल पर आया कि वह अपना दिल दे बैठा. उसने मृणाल को प्रपोज कर दिया.

View this post on Instagram

प्रपोजल का दिया मस्त जवाब
मृणाल ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वे व्हाइट कलर के कुर्ते में दिख रही हैं. उनके बाल गीले हैं, कानों में खूबसूरत झुमके और आंखों में काजल है. ऐसे में वे बेहद अलग नजर आ रही हैं. उनकी इस खूबसूरती के कायल एक फैन ने लिखा, ‘मेरी तरफ से हां है…’. फैन के इस प्रपोजल पर मृणाल ने भी जवाब दिया. उन्होंने लिखा, ‘मेरी तरफ से ना है’ इसके साथ उन्होंने जीभ दिखाते हुए इमोजी शेयर किया. बॉस लेडी के इस जवाब को देखकर यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. मृणाल के इस जवाब के बाद लोगों ने प्रपोजल भेजने वाले यूजर की टांग खींचना शुरू कर दी है.
(pc:instagram/mrunalthakur)
1 अगस्त 1992 को जन्मीं मृणाल के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही फिल्म ‘सेल्फी’ के लिए अक्षय कुमार संग डांस नम्बर किया था. इसके अलावा वे फिल्म ‘गुमाराह’ में नजर आएंगी, जो 4 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इसके साथ ही ‘पूजा मेरी जान’ और ‘पिप्पा’ में भी वे शामिल हैं.

About the Author

Neha Chouhan
कुछ सब्र, कुछ बर्दाश्त और बहुत कुछ नजरअंदाज... 13 साल से पत्रकारिता की दुनिया में, सीखना अब भी जारी. वर्तमान में न्यूज18 हिंदी रीजनल में सेवाएं दी जा रही हैं. फिलहाल दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा की खबरों प...और पढ़ें
कुछ सब्र, कुछ बर्दाश्त और बहुत कुछ नजरअंदाज... 13 साल से पत्रकारिता की दुनिया में, सीखना अब भी जारी. वर्तमान में न्यूज18 हिंदी रीजनल में सेवाएं दी जा रही हैं. फिलहाल दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा की खबरों प... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
मृणाल ठाकुर को मिला शादी का प्रपोजल, बॉस लेडी ने दिया मस्त जवाब
और पढ़ें