Advertisement

Video: सुजैन खान का बॉयफ्रेंड अर्सलान संग दिखा स्टाइलिश अंदाज, हाथों में हाथ लिए पैपराजी को यूं दिए पोज

Written by:
Edited by:
Last Updated:

Sussanne Khan Arsalan Goni Video: सुजैन खान बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ हाल ही बंटी सजदेह की बर्थडे पार्टी में नजर आईं. इस दौरान उनके स्टाइलिश अंदाज ने सभी का ध्यान खींचा. दोनों ने पैपराजी को साथ में पोज भी दिया.

Video: सुजैन खान का बॉयफ्रेंड अर्सलान संग दिखा स्टाइलिश अंदाज, यूं दिए पोजसुजैन खान बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ बंटी सजदेह की बर्थडे पार्टी में आईं नजर. (फोटो साभारः instagram@ viralbhayani)
सुजैन खान (Sussanne Khan) ​इन दिनों अक्सर अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी (Arsalan Goni) के साथ नजर आ जाती हैं. दोनों के साथ फोटोज को लेकर पैपराजी भी उत्साहित रहती है. हालांकि दोनों कभी कैमरा से बचते हुए नजर नहीं आते हैं. दोनों अक्सर साथ पोज देते हैं. हाल ही यह कपल बिजनेसमैन बंटी सजदेह (Bunty Sajdeh) की बर्थडे पार्टी में पहुंचा. इस दौरान सुजैन स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं. वहीं, अर्सलान हमेशा की तरह मुस्कुराते नजर आए.

बिजनेसमैन बंटी ने अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने मुम्बई में शानदार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड जगत के कई खास चेहरे नजर आए. इस पार्टी में शिरकत करने के लिए अर्सलान और सुजैन भी पहुंचे थे. अर्सलान ब्लैक टी शर्ट और ब्लू जींस में नजर आए. वहीं, सुजैन शॉर्ट चैक स्कर्ट में नजर आईं.

View this post on Instagram

फोटो के लिए नहीं किया निराश
सुजैन और अर्सलान जब पार्टी में पहुंचे तो पैपराजी ने पोज के लिए रिक्वेस्ट की. इस पर अर्सलान और सुजैन ने रुककर पोज दिया. उनके साथ उनकी एक फ्रेंड भी थीं. इसके बाद वे लोग पार्टी के लिए अंदर चले गए. जानकारी, के अनुसार सीमा सजदेह के भाई बंटी की इस बर्थडे पार्टी में कई हस्तियां पहुंची थीं.

View this post on Instagram

ऋचा-अली के रिसेप्शन पर खींचा था ध्यान
सुजैन खान और अर्सलान गोनी हाल ही ऋचा चड्ढा और अली फजल के मुम्बई में हुए रिसेप्शन पर भी नजर आए थे. इस दौरान सुजैन की शॉर्ट ड्रेस टॉकिंग पॉइंट बन गई थी. पार्टी में सुजैन ब्लू कलर के वन-शोल्डर टॉप और प्लीटेड मिनीस्कर्ट में पहुंची थीं. सुजैन का यह अंदाज लोगों को पसंद नहीं आया था. उनकी ड्रेस को लेकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था.

About the Author

Neha Chouhan
कुछ सब्र, कुछ बर्दाश्त और बहुत कुछ नजरअंदाज... 13 साल से पत्रकारिता की दुनिया में, सीखना अब भी जारी. वर्तमान में न्यूज18 हिंदी रीजनल में सेवाएं दी जा रही हैं. फिलहाल दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा की खबरों प...और पढ़ें
कुछ सब्र, कुछ बर्दाश्त और बहुत कुछ नजरअंदाज... 13 साल से पत्रकारिता की दुनिया में, सीखना अब भी जारी. वर्तमान में न्यूज18 हिंदी रीजनल में सेवाएं दी जा रही हैं. फिलहाल दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा की खबरों प... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
Video: सुजैन खान का बॉयफ्रेंड अर्सलान संग दिखा स्टाइलिश अंदाज, यूं दिए पोज
और पढ़ें