Throwback: जब गुस्से में रवीना टंडन ने पति की Ex-Wife पर फेंका दिया था जूस, जानें क्या थी वजह
Agency:News18Hindi
Last Updated:
रीतेश सिधवानी ने न्यू ईयर के मौके पर रखा था. इस पार्टी में रवीना टंडन (Raveena Tandon) के पति अनिल थडानी (Anil Thadani) की एक्स वाइफ भी आईं थीं जिसके बाद पार्टी में खूब ड्रामा हुआ था.

नई दिल्ली: बॉलीवुड (Bollywood) की चमक-दमक भरी दुनिया में कई बार ऐसी-ऐसी घटनाएं भी होती हैं जिनपर लोगों को भरोसा करना मुश्किल हो जाता है. यहां स्टार्स कब किस रूप में (Bollywood Celebs Anger) नजर आ जाएं ये भी कोई नहीं जानता. कई बार हम एक्टर्स को फैंस के साथ ही प्यार से पेश आते देखते हैं तो कई बार वो अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं.
अक्सर शांत और अदब से पेश आने वाले स्टार्स भी आपा खो देते हैं और ऐसी हरकतें कर जाते हैं. अब हम अगर आपको बताएं कि रवीना टंडन (Raveena Tandon) इसी तरह से किसी पर पार्टी में भड़क सकती हैं कि उस शख्स पर जूस का ग्लास ही फेंक दें और वो शख्स भी कोई और नहीं उनके पति की एक्स वाइफ थीं तो क्या इसे आप मानेंगे? लेकिन, ऐसा सच में हुआ था. दरअसल यह वाकया सालों पहले की न्यू ईयर पार्टी का है.
इस पार्टी को रीतेश सिधवानी ने न्यू ईयर के मौके पर रखा था. इस पार्टी में रवीना टंडन के पति अनिल थडानी (Anil Thadani) की एक्स वाइफ भी आईं थीं. पार्टी में अनिल थडानी की एक्स वाइफ नताशा सिप्पी उनसे काफी क्लोज आने की कोशिश कर रहीं थीं. शांति से सबकुछ देख रही रविना टंडन से आखिरकार बर्दाश्त नहीं हुआ और जूस भरा ग्लास उन्होंने नताशा पर फेंक दिया.
मीडिया ने इस मामले में दोनों से बातचीत करने की कोशिश की थी. इस पर रवीना टंडन ने कहा था कि अगर कोई उनके पति या परिवार की इंसल्ट करेगा तो वे उसे नहीं छोड़ेंगी. वहीं, नताशा सिप्पी ने कहा कि रवीना बेवजह इनसिक्योर हो रही थी और ग्लास का जूस इतनी तेज फेंका था कि उनकी अंगुली कट गई थी.
आपको बता दें कि रवीना टंडन और अनिल थडानी की शादी को 17 साल हो चुके हैं. दोनों के दो बच्चे भी हैं. रवीना अक्सर अपनी बेटी और पूरे परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें