Advertisement

'चंद्रकांता' में 'यक्कू' बोल कर डराते थे 'क्रूर सिंह', 30 साल में बदल गया पूरा लुक, अब पहचनना हुआ मुश्किल

Written by:
Last Updated:

'रामायण' (Ramayan) और 'महाभारत' के अलावा 90 के दशक में दूरदर्शन पर आने वाला शो 'चंद्रकांता' (Chandrakanta) भी सुपरहिट हुआ था. इसमें क्रूर सिंह के किरदार ने खूब वाहवाही लूटी थी. क्या आप जानते हैं इस किरदार को किसने निभाया था? उनका लुक अब पूरी तरह से बदल गया है.

'चंद्रकांता' में 'यक्कू' बोल कर डराते थे 'क्रूर सिंह', 30 साल में बदल गया लुक'चंद्रकांता' में क्रूर सिंह का किरदार निभाकर इस एक्टर ने खूब वाहवाही बटोरी थी.
मुंबई. दूरदर्शन (Doordarshan) की पॉपुलैरिटी अब भले ही पहले ही जैसे न रही हो, लेकिन 80 और 90 के दशक में आए टीवी शो ने कई कलाकरों के भविष्य बनाए. इस दौर में कई ऐतिहासिक और पौराणिक टीवी शो आए. इनमें ‘महाभारत’, ‘रामायण’, ‘श्रीकृष्णा’ और चंद्रकांता जैसे टीवी शो शामिल हैं. इन शोज में जिन भी कलाकारों ने काम किया, आजतक उनकी चर्चा होती है. उन कलाकारों ने जो भी किरदार निभाए उसे अमर कर दिया. जैसे ‘रामायण’ में राम का किरदार अरुण गोविल (Arun Govil) ने निभाकर किया. लेकिन यहां एक ‘चंद्रकांता’ में एक अहम किरदार निभाने वाले एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं.

‘चंद्रकांता’ (Chandrakanta) में जिन भी कलाकारों ने काम किया, उनमें से कुछ गायब हो गए हैं, तो कुछ टीवी और बॉलीवुड के बड़े और प्रतिभाशाली एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. ‘चंद्रकांता’ में क्रूर सिंह का किरदार बहुत ही अट्रैक्टिव और डरावना था. क्रूर सिंह को एक पंच लाइन दिया गया था. वह हमेशा ‘यक्कू’ बोलता था. लंबी मूंछे और उट-पटांग तरीके से खड़े बाल उनके लुक और डरावना बनाते थे.
क्रूर सिंह का लुक आज भले ही मजाकिया नजर आता हो, लेकिन 90 के दौर में क्रूर सिंह के लुक और उसके यक्कू बोलने भर से ही बच्चे डर जाते थे. क्या आप जानते हैं इस किरदार को किसने निभाया था. नहीं! तो हम बता रहे हैं. इस किरदार को उस एक्टर ने निभाया, जो इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर इंजीनियर बनने के सपने देख रहा था. उसने इंजीनियर बनने की तमाम कोशिश की लेकिन विफल रहा.

अखिलेंद्री मिश्रा ने निभाया क्रूर सिंह का किरदार

पेट पालने के लिए उस एक्टर ने थिएटर का सहारा लिया और फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करना शुरू किया. फिर साल 1994 में ‘चंद्रकांता’ में क्रूर सिंह का किरदार निभाकर प्रसिद्धि हासिल की. इस एक्टर का नाम अखिलेंद्र मिश्रा है. क्रूर सिंह का किरदार निभाकर उन्हें जो ख्याति मिली, उसके बाद उन्होंने इसे कम होने नहीं दिया. वह लगातार फिल्मों और टीवी पर काम करते रहे.
‘चंद्रकांता’ में क्रूर सिंह का किरदार अखिलेंद्र मिश्रा ने निभाया था. (फोटो साभारः Instagram @akhilendram)

अखिलेंद्र मिश्रा ने 60 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

अखिलेंद्र मिश्रा का टीवी-फिल्मी करियर लगभग 30 साल का हो गया है. अपने 3 दशक के करियर में उन्होंने ‘सरफरोश’, ‘लगान’, ‘गंगाजल’, ‘हलचल’, ‘वीर-जारा’, ‘दिल्ली-6’, ‘रेडी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाकर वाहवाही लूटी. इस दौरान वह टीवी शोज में खूब एक्टिव रहे हैं.

About the Author

Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच...और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
'चंद्रकांता' में 'यक्कू' बोल कर डराते थे 'क्रूर सिंह', 30 साल में बदल गया लुक
और पढ़ें