70 साल पहले आज ही के दिन मिला था भारत को पहला 'गोल्ड', अक्षय कुमार ने की जश्न की तैयारी
Agency:News18Hindi
Last Updated:
मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, दिल्ली, कानपुर, पुणे और जयपुर जैसे शहरों में 12 अगस्त यानी की आज की शाम 7 बजे से गोल्ड की टीम इस ख़ास दिन को सेलिब्रेट करेगी.
मौनी रॉय अक्षय कुमारबॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' आगामी 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है. इससे पहले हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था. लंबे समय से इस फिल्म में अक्षय के किरदार को देखने के लिए इंतजार कर रहे दर्शक फाइनली उन्हें एक बेहद ही अलग और पुराने अंदाज में देख सकते हैं.
वहीं अक्षय कुमार ने इस फिल्म की रिलीज से पहले एक ख़ास तैयारी की है. शानिवार को अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने बताया कि 70 साल पहले 12 अगस्त को ही भारत को स्पोर्ट्स में पहला गोल्ड मिला था. वहीं ये गोल्ड भारत को नेशनल गेम हॉकी ने दिलाया था. ऐसे में अक्षय ने इस दिन को एक अलग ढंग से सेलिब्रेट करने की तैयारी की है.
मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, दिल्ली, कानपुर, पुणे और जयपुर जैसे शहरों में 12 अगस्त यानी की आज की शाम 7 बजे से गोल्ड की टीम इस ख़ास दिन को सेलिब्रेट करेगी.
वहीं अक्षय कुमार ने इस फिल्म की रिलीज से पहले एक ख़ास तैयारी की है. शानिवार को अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने बताया कि 70 साल पहले 12 अगस्त को ही भारत को स्पोर्ट्स में पहला गोल्ड मिला था. वहीं ये गोल्ड भारत को नेशनल गेम हॉकी ने दिलाया था. ऐसे में अक्षय ने इस दिन को एक अलग ढंग से सेलिब्रेट करने की तैयारी की है.
मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, दिल्ली, कानपुर, पुणे और जयपुर जैसे शहरों में 12 अगस्त यानी की आज की शाम 7 बजे से गोल्ड की टीम इस ख़ास दिन को सेलिब्रेट करेगी.
Tomorrow is the day, 70 years ago India won it's first Gold medal as a free nation! I take immense pride in sharing, in this honour, landmark locations across India will be turning Gold tomorrow 7 pm onwards. Join us and unite for India's first Gold. #IndiaTurnsGold #UniteForGold pic.twitter.com/nxjDHgyK5k
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 11, 2018
रीमा कागती के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट लेकर आ रहा है. इस फिल्म के जरिए मौनी रॉय भी डेब्यू करने जा रही हैं. छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी के लिए यह काफी अच्छा मौका रहा क्योंकि वह खिलाड़ी कुमार के साथ अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं.
फिल्म की कहानी साल 1948 के ओलंपिक खेलों में भारत के पहला गोल्ड मेडल जीतने पर है. आजादी के वक्त की कहानी दिखाने वाली ये फिल्म इस साल 15 अगस्त पर रिलीज होने वाली है. इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को टक्कर देने के लिए जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' भी इसी दिन रिलीज़ हो रही है. अब देखना ये है कि कौन किस पर भारी पड़ता है.
ये भी पढ़ें : फिल्म 'गोल्ड' के लिए पहली बार साथ आएंगे फरहान और अक्षय
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें