ना शाहरुख, ना प्रभास और ना ही सनी देओल, इस 27 साल के एक्टर की 3 फिल्मों ने कूट दिए 1900 करोड़ रुपये
Written by:
Last Updated:
Jaffer Sadiq Last 3 Movies Earned 1900 Corores: साउथ इंडिया के एक्टर जफर सादिक महज 27 साल के हैं और रजनीकांत, शाहरुख खान, कमल हासन जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुके हैं. महज 4 फीट 8 इंच का ये एक्टर एक्टिंग का किंग है. जफर सादिक की पिछली 3 फिल्मों ने 1900 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की है. इनका नाम आपको चौंका देगा. साथ की इतनी कम उम्र में इनके अचीवमेंट भी आपको हैरान कर देंगे. आइये जानते हैं पूरी स्टोरी.

मुंबई. शाहरुख खान और सनी देओल ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया. दोनों सितारों की फिल्मों ने 500-500 करोड़ की कमाई कर प्रोड्यूसर्स को मालामाल कर दिया. प्रभास भी बीते कुछ सालों से बॉक्स ऑफिस के किंग बने हुए हैं. लेकिन साउथ इंडिया का एक ऐसा एक्टर भी है जिसकी पिछली 3 फिल्मों ने 1900 करोड़ रुपयों की कमाई कर डाली.
इस एक्टर की उम्र महज 27 साल और कद 4 फीट 8 इंच है. इसके बाद भी इस साउथ इंडिया के एक्टर की पिछली 3 फिल्मों ने कमाल कर दिया. इस एक्टर का नाम है जफर सादिक. जफर सादिक का जन्म 4 जुलाई 1995 को तमिलनाडू के इरोड में हुआ था. जफर सादिक साउथ इंडिया के अब पॉपुलर स्टार बन गए हैं. जफर की पिछली 3 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश करा दी. साल 2020 में टीवी सीरियल ‘पावा कढ़ागाल’ से सादिक ने अफने करियर की शुरुआत की थी. इस सीरियल से जफर स्टार बन गए.
पहले ही सीरियल से बन गए थे स्टार
जफर सादिक ने पहले ही सीरियल से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली. इस सीरियल में पॉपुलरिटी हासिल करने के बाद जफर को 2022 में फिल्म ‘विक्रम’ में काम मिल गया. ‘विक्रम’ फिल्म में सादिक का किरदार काफी दमदार था. विक्रम फिल्म में कमल हासन और विजय सेतुपति लीड किरदारों में नजर आए थे. इस तमिल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया था और 414 करोड़ रुपयों की कमाई कर इतिहास रच दिया. फिल्म विक्रम में धमाका करने के बाद सादिक को फिल्म वेंदु तनिंधातु काड़ू (Vendhu Thanindhathu Kaadu) फिल्म में कास्ट किया गया था.
जफर सादिक की पिछली 3 फिल्मों ने 1900 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर डाली है. (फोटो साभार-Instagram@jaffer__sadiq)
वेबसीरीज में भी किया था दमदार काम
इसके साथ ही शैतान नाम की वेबसीरीज में भी सादिक को दमदार किरदार मिला और खूब वाहवाही बटोरी. इसके बाद इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) में जफर सादिक ने रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर की और कमाल कर दिया. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब हंगामा काटा और 650 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा की कमाई कर डाली. रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करने के बाद जफर सादिक को शाहरुख खान की फिल्म जवान में भी बेहतरीन किरदार ऑफर हुआ.
शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म में सादिक ने कमाल का काम किया. सादिक की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस बॉम्ब साबित हुई और वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर डाली. जफर सादिक की लंबाई महज 4 फीट 8 इंच है, लेकिन एक्टिंग के मामले में उनका कदम काफी ऊंचा हो गया है. जफर सादिक की पिछली 3 फिल्मों ने 1900 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर डाली है. महज 27 साल के जफर सादिक की झोली में कई बेहतरीन फिल्में भी आने लगी हैं.
About the Author
Shyamoo Pathak
Shyamoo Pathak has been working in digital media for the last 5 years. After completing his studies form Makhan Lal Chaturvedi national journalism university, he worked in various media houses like Raj Express,...और पढ़ें
Shyamoo Pathak has been working in digital media for the last 5 years. After completing his studies form Makhan Lal Chaturvedi national journalism university, he worked in various media houses like Raj Express,... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें