पॉलिटिक्स में कदम रखते ही थलापति विजय ने रखा रोज़ा, 15 मस्जिदों के इमाम संग पढ़ी नमाज-पहनी टोपी, कहा- आमीन'
Written by:
Agency:News18India.com
Last Updated:
South Superstar Thalapathy Vijay Namaz VIDEO: थलापति विजय ने चेन्नई में 7 मार्च को इफ्तार पार्टी आयोजित की, जिसमें उन्होंने रोजा रखा और नमाज अदा की. इस इफ्तार पार्टी में 3,000 लोग शामिल हुए. विजय की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं.

मुंबई.Thalapathy Vijay Roza Video: साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय ने हाल ही में एक इफ्तार पार्टी रखी. इस इफ्तार पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह इफ्तार से पहले होने वाली नमाज और दुआ में पार्टिसिपेट करते दिखे. वह दुआओं के साथ-साथ आमीन बोल रहे थे. इफ्तार के लिए उन्होंने रोज़ा भी रखा था. इफ्तार में शामिल होने के लिए सफेद टोपी, कमीज और लुंगी को चुना. विजय ने रमजान के पवित्र महीने के दौरान 7 मार्च को चेन्नई में यह इफ्तार पार्टी आयोजित की. अभिनेता से नेता बने रोज़ादारों के साथ मिलकर रोजा रोज़ा खोला.
थलापति विजय की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के फाउंडर और अध्यक्ष विजय ने मुस्लिम भाइयों के साथ इफ्तार की रस्मों में हिस्सा लिया. एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, विजय ने पूरे दिन का रोजा रखा और इस्लामी परंपराओं के अनुसार नमाज अदा की, फिर इफ्तार की रस्मों में हिस्सा लिया.
#WATCH | Tamilaga Vettri Kazhagam (TVK) founder and chief Vijay hosts ‘Iftar’ during Ramzan month in Chennai pic.twitter.com/JLDkfbwLZJ— ANI (@ANI) March 7, 2025
थलापति विजय ने 3000 हजार लोगों के साथ रोजा खोला
थलापति विजय ने हजारों स्थानीय लोगों के लिए एक भव्य दावत भी आयोजित की. विजय की पार्टी ने चेन्नई के रॉयापेट्टा में वाईएमसीए मैदान में इस इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. इस आयोजन में चेन्नई के 15 मस्जिदों के इमामों को नमाज पढ़ाने के लिए आमंत्रित किया गया था, जबकि लगभग 3,000 उपस्थित लोगों के लिए व्यवस्था की गई थी.
थलापति विजय को वाई सिक्योरिटी
बात करें वर्कफ्रंट की, तो थलापति विजय अपनी आखिरी फिल्म ‘जना नायकन’ की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म को एच. विनोद डायरेक्ट कर रहे हैं. बता दें, थलापति विजय को ‘वाई’ स्केल सिक्योरिटी मिली हैं. इस सिक्योरिटी में 8 लोगों की टीम है. इनमें से दो कमांडो हैं जबकि बाकी पुलिसकर्मी है. यह सिक्योरिटी केवल तमिलनाडु में की गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, गृह मंत्रालय (एमएचए) ने यह कदम खुफिया आकलनों के बाद उठाया है, जिसने सरकार को उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया है.
About the Author
Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच...और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें