Advertisement

‘दुख की घड़ी में देश के साथ’, अंकिता लोखंडे ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद उठाया बड़ा कदम, रद्द किया यूएसए शो

Last Updated:

पहलगाम में 26 हिंदुओं के नरसंहार के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने अपने तरीको से इस हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर की थी. अब एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने इस हादसे के बाद अपना यूएसए में होने वाला शो रद्द कर दिया है. एक्ट्रेस का कहना है कि वह दुख की घड़ी में देश के साथ हैं.

‘दुख की घड़ी में देश के साथ’, अंकिता लोखंडे ने रद्द किया अपना यूएसए शोअंकिता लोखंडे ने पीड़ित परिवारों के लिए की प्रार्थना
नई दिल्ली. पहलगाम हिंदू नरसंहार के बाद टीवी की जानी मानी एक्ट्रेसअंकिता लोखंडे ने अपना यूएसए शो रद्द कर दिया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अंकिता ने प्रशंसकों को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस मुश्किल समय में वह देश के साथ खड़ी हैं.

पहलगाम में 26 हिंदुओं के नरसंहार के बाद भारत में आक्रोश का माहौल है. सभी ने इस हादसे के प्रति अपना दुख जाहिर किया था. बॉलीवडु से जुड़े लोगों ने तो पोस्ट शेयर कर अपना दुख जाहिर किया था. अब टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस ने भी इस हादसे के बाद देश में फैले दुख के माहौल को देखते हुए अपना शो रद्द कर दिया है.
‘मैं उनसे क्यों जलूंगी’, शर्मिला टैगोर का नाम सुनते ही तिलमिला उठी मुमताज, बोलीं- राजेश खन्ना की मेरे साथ…

पोस्ट शेयर जताया दुख
पहलगाम हादसे पर पर दुख व्यक्त करते हुए अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए लिखा, ‘सभी को हेलो, मैं भारी मन से यह शेयर करना चाहती हूं कि हम अपने अपकमिंग यूएसए शो को रद्द कर रहे हैं. पहलगाम में हुए दुखद आतंकी हमले और देश के दर्द को देखते हुए मुझे लगता है कि यह समय टूर के लिए सही नहीं है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. एक भारतीय के रूप में मैं देश के साथ खड़ी हूं.’

अरिजीत सिंह ने भी रद्द किया था शो
अपनी बात आगे ऱखते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘टूर को स्थायी रूप से रद्द नहीं किया गया है, हम इसे बाद में तय करेंगे. मैं जल्द ही बेहतर समय के साथ आपसे मुलाकात करूंगी। आपके प्यार, समझ और सपोर्ट के लिए धन्यवाद.अंकिता से पहले पहलगाम आतंकी हमले से आहत अरिजीत सिंह ने चेन्नई म्यूजिक कॉन्सर्ट को कैंसल कर दिया.अरिजीत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर चेन्नई म्यूजिक कॉन्सर्ट कैंसल होने की जानकारी दी थी. इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें लिखा, हाल की दुखद घटनाओं के मद्देनजर, आयोजकों और कलाकारों ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया है कि इस रविवार 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाले अपकमिंग शो को रद्द कर दिया जाए.’
बता दें कि अरिजीत सिंह ने यह भी बताया कि कॉन्सर्ट का टिकट खरीदने वाले लोगों को जल्द ही रिफंड मिल जाएगा. उन्होंने लिखा, ‘सभी टिकट खरीदने वाले लोगों को धनराशि वापस कर दी जाएगी, तथा धनराशि ऑटोमेटिक वापस कर दी जाएगी।” इसके साथ ही शो से जुड़े किसी भी तरह की समस्या और जानकारी के लिए उन्होंने एक वेबसाइट पर विजिट करने को कहा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
‘दुख की घड़ी में देश के साथ’, अंकिता लोखंडे ने रद्द किया अपना यूएसए शो
और पढ़ें