Advertisement

‘भाभी जी घर पर हैं’ की पुरानी ‘अनीता’ को आई गांव की याद, चूल्हे पर बनाया खाना, पिया कुएं का ठंडा-ठंडा पानी

Written by:
Edited by:
Last Updated:

Saumya Tandon Village Visit Video- पॉपुलर सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ की गोरी मेम यानी कि एक्ट्रेस सौम्या टंडन इन दिनों गांव की गोरी बन चुकी हैं. हाल ही में ये एक्ट्रेस गांव की लाइफ एंजॉय करते नजर आई हैं. सौम्या टंडन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि गांव में उनका एक दिन बहुत ही शानदार गुजरा था.

‘भाभी जी घर पर हैं’ की पुरानी ‘अनीता’ को आई गांव की याद, चूल्हे पर बनाया खानासौम्या टंडन इन दिनों अभिनय से दूर हैं. (फोटो साभार-instagram @saumyas_world_)
नई दिल्ली- ‘भाभी जी घर पर हैं’ टीवी का एक बहुत ही पॉपुलर सिटकॉम है. ये कॉमेडी- ड्रामा सीरियल सालों से अपनी ऑडियंस को गुदगुदा रहा है. भले ही वक्त के साथ इस शो के कई कलाकार बदल गए हैं, लेकिन किरदारों को ऑडियंस आज भी उतना ही प्यार देती है. इस शो से शिल्पा शिंदे और सौम्या टंडन दोनों को ही खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अनीता उर्फ ‘गोरी मेम’ का किरदार अदा कर चुकी एक्ट्रेस सौम्या टंडन इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं. 

सौम्या टंडन हाल ही में एक गांव गई थीं. इस एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी साझा की है. इस वीडियो में एक्ट्रेस के गांव में बिताए एक पूरे दिन की झलक देखने को मिलती है. गांव जाकर सौम्या टंडन शहर की ‘गोरी मेम’ से सीधे गांव की गोरी बन गई थीं.

इस एक्ट्रेस ने बताया कि वह गांव में कच्ची मिट्टी से बने एक घर में परिवार के साथ रहीं. साथ ही उन्होंने चूल्हे पर खाना बनाया और कुएं से पानी भी निकाला. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में ये एक्ट्रेस मिट्टी के बर्तन बनाने की कोशिश करते और लकड़ियों से चूल्हा जलाते नजर आ रही हैं.

ले लिया है एक्टिंग से ब्रेक-
एक्ट्रेस का ये देसी लुक देखकर उनके फैन्स काफी इम्प्रेस नजर आ रहे हैं. साथ ही सौम्या ने भी बताया कि ये अनुभव उनके लिए काफी शानदार था. बता दें, सौम्या टंडन ने फिलहाल एक्टिंग से ब्रेक ले लिया है. ये एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं और अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
‘भाभी जी घर पर हैं’ की पुरानी ‘अनीता’ को आई गांव की याद, चूल्हे पर बनाया खाना
और पढ़ें