Advertisement

'भाभीजी घर पर हैं' के राइटर मनोज संतोषी का हुआ निधन, लीवर कैंसर का चल रहा था इलाज

Written by:
Last Updated:

Manoj Santoshi Passes Away:पॉपुलर शो 'भाभीजी घर पर हैं' के राइटर मनोज संतोषी का निधन हो गया है. इस खबर से टीवी की दुनिया में शोक पसर गया है. मनोज संतोषी पिछले कुछ समय से लीवर कैंसर से जूझ रहे थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
'भाभीजी घर पर हैं' के राइटर मनोज संतोषी का निधन, लीवर कैंसर का चल रहा था इलाजनहीं रहे 'भाभीजी घर पर हैं' के राइटर मनोज संतोषी.
नई दिल्ली. ‘भाभीजी घर पर हैं, ‘जीजाजी छत पर हैं’, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ जैसे कॉमेडी सीरियल्स लिखने वाले राइटर मनोज संतोषी का सोमवार को निधन हो गया. वह पिछले कुछ समय से लीवर कैंसर से पीड़ित थे, लेकिन इलाज के दौरान वह जिंदगी की जंग हार गए. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अपने गृहनगर अलीगढ़ में अंतिम सांस ली. उनके निधन के समय उनके परिवार के सदस्य उनके साथ थे.

मनोज संतोषी के निधन से टीवी की दुनिया में शोक पसर गया है. ‘भाभीजी घर पर हैं’ शो से जुड़े एक सोर्स ने इंडिया फोरम्स को मनोज संतोषी के निधन की जानकारी दी और बताया, ‘मनोज का आज सुबह उनके गृह नगर अलीगढ़ में निधन हो गया. उनके परिवार के सदस्य उनके साथ थे. हालांकि, अब तक राइटर के निधन की खबर को न तो प्रोडक्शन हाउस और न ही ‘भाभीजी घर पर हैं’ के एक्टर्स ने शेयर किया है.

लीवर कैंसर से जूझ रहे थे मनोज संतोषी
पिछले महीने खबर आई कि मनोज संतोषी लीवर कैंसर से जूझ रहे हैं. ‘एफआईआर’ शो की एक्ट्रेस कविता कौशिक ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट करते हुए उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करने की अपील की थी. उन्होंने लिखा कि प्रोड्यूसर बिनैफर कोहली और एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे इस कठिन समय में उनके साथ खड़ी हैं और उनका ख्याल रख रही हैं.
हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
कविता कौशिक ने लिखा था, ‘आप इन्हें भाभी जी घर पर हैं, हप्पू पलटन, ‘जीजाजी छत पर हैं, मैडम मैं आई कम इन, ‘एफआईआर’ के आखिरी कुछ एपिसोड, ऑफिस ऑफिस’ और कई अन्य कॉमेडी शोज के राइटर के रूप में जानते होंगे. आज मैं आप सभी से मनोज संतोषी के लिए प्रार्थना करने की अपील करती हूं, क्योंकि वह अस्पताल में हैं और उनके लीवर में दिक्कत है. बिनैफर कोहली और उनकी पूरी टीम उन्हें बचाने के लिए लड़ रही है. प्लीज उनके लिए प्रार्थना करिए. शिल्पा शिंदे को उनकी देखभाल करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.’
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
'भाभीजी घर पर हैं' के राइटर मनोज संतोषी का निधन, लीवर कैंसर का चल रहा था इलाज
और पढ़ें