BIGG BOSS के घर से बेघर होते ही रोशमी और कृति ने दिया ये बयान...
Agency:News18Hindi
Last Updated:
कृति-रोशमी बनिक की जोड़ी अजनबी के रूप में साथ आई थी. दोनों पहले हफ्ते में घर की कैप्टन भी बनीं, लेकिन वे दर्शकों का समर्थन पाने में असफल रहीं और उन्हें शो से बाहर निकलना पड़ा.

रियलिटी टीवी शो 'बिग बास 12' से बाहर हुईं पहली कंटेस्टेंट जोड़ी कृति वर्मा और रोशमी बानिक ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इतनी जल्दी इस शो से बाहर निकल जाएंगी लेकिन यहां मिला अनुभव उन्हें जीवन भर याद रहेगा. अभिनेता सलमान खान की मेजबानी वाले 'बिग बॉस 12' के पहले हफ्ते में किसी को बेदखल नहीं किया गया था. शनिवार को पहली बार कंटेस्टेंट को बेघर किया गया.
दीपिका कक्कड़ और कृति-रोशमी बानिक की जोड़ी को कलर्स चैनल के इस शो से बाहर करने के लिए नामांकित किया गया था. कृति-रोशमी बनिक की जोड़ी अजनबी के रूप में साथ आई थी. शो की शुरुआत में वो दोनों एक साथ नहीं आई थीं, लेकिन एक जोड़ी के रूप में वे घर में दाखिल हुई थीं.
दोनों पहले हफ्ते में घर की कैप्टन भी बनीं. उनके एक अन्य कंटेस्टेंट और अभिनेता करनवीर के साथ अच्छे संबंध थे, लेकिन वे दर्शकों का समर्थन पाने में असफल रहीं और उन्हें शो से बाहर निकलना पड़ा.
रोशमी ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरे लिए बिग बॉस जैसे शो में मौका मिलना बड़ी बात थी. मुझमें आत्मविश्वास था, मैंने कभी सोचा नहीं कि मैं एलिमिनेशन के पहले सप्ताह में ही बाहर हो जाऊंगी.'
दीपिका कक्कड़ और कृति-रोशमी बानिक की जोड़ी को कलर्स चैनल के इस शो से बाहर करने के लिए नामांकित किया गया था. कृति-रोशमी बनिक की जोड़ी अजनबी के रूप में साथ आई थी. शो की शुरुआत में वो दोनों एक साथ नहीं आई थीं, लेकिन एक जोड़ी के रूप में वे घर में दाखिल हुई थीं.
दोनों पहले हफ्ते में घर की कैप्टन भी बनीं. उनके एक अन्य कंटेस्टेंट और अभिनेता करनवीर के साथ अच्छे संबंध थे, लेकिन वे दर्शकों का समर्थन पाने में असफल रहीं और उन्हें शो से बाहर निकलना पड़ा.
रोशमी ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरे लिए बिग बॉस जैसे शो में मौका मिलना बड़ी बात थी. मुझमें आत्मविश्वास था, मैंने कभी सोचा नहीं कि मैं एलिमिनेशन के पहले सप्ताह में ही बाहर हो जाऊंगी.'
उन्होंने कहा, 'हालांकि, मैं इन यादों को जीवन भर संजो कर रखूंगी. मैं शो से बाहर निकली लेकिन अपने साथ कई यादें ले जा रही हूं. मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे याद रखेंगे. इस यात्रा में मेरा समर्थन करने वाले प्रत्येक को शुक्रिया कहना चाहती हूं.'
वहीं कृति ने कहा, 'यहां एक पूरे जीवन का अनुभव मिला. 'बिग बॉस सीजन 12' एक ऐसा शो है, जिसे हमेशा यादों में रखूंगी. हालांकि, मैं दूसरे सप्ताह ही बेदखल होने से थोड़ा निराश महसूस कर रही हूं, लेकिन अद्भुत यादें और सीखों से भरा बैग लेकर जा रही हूं.' उन्होंने कहा, 'मैं इस अवसर को पाने के लिए आभारी हूं और अन्य साथी कंटेस्टेंट्स को शुभकामनाएं देना चाहती हूं.'
रियल लाइफ में क्या 'एंग्री यंग मैन' वाली सोच नही रखते अमिताभ बच्चन!
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें