उमर रियाज के सपोर्ट में आए हिमांशी खुराना और आसिम रियाज. (फोटो साभारः Instagram umarriazz91/asimriaz77.official)
‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि कंटेस्टेंट सिंबा नागपाल ने उमर रियाज को पूल में धक्का दे दिया. उमर पूल से निकलने के बाद हांफते हुए नजर आए. सिंबा (Simba Nagpal) के इस हिंसात्मक व्यवहार ने ऑडियंस को गुस्सा दिला दिया है. लोगों ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया और ‘जस्टिस फोर उमर रियाज’ ट्रेंड करवाया. उन्होंने टास्क के दौरान उमर रियाज को ‘आतंकवादी’ कहने और सुरमा नहीं लगाने वाली बात पर सिंबा की आलोचना भी की. इतना ही नहीं, कई सेलेब्स ने भी उमर का सपोर्ट किया और सिंबा की आलोचना की.
उमर रियाज के भाई आसिम रियाज (Asim Riaz) ने एक ट्वीट कर उनका सपोर्ट किया और लिखा,”आपको दुख होगा. आपको वक्त लगेगा. आपको और डेडिकेटेड होने की जरूरत होगी. आपको और पावर की जरूरत होगी. आपको सोच-समझ कर निर्णय लेने की जरूरत होगी. आपको बलिदान देने होंगे. आपको खुद को अधिकतम तक लेकर जाना होगा लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं कि आप अपनी मंजिल पर पहुंचेंगे. इन सबके बहुत मायने होंगे.
हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने भी उमर को सपोर्ट किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,”चाहे सपोर्ट करो या नहीं करो, यहां गलत सही लगता है और सही गलत… कितना भी बोलो कुछ नहीं होने वाला.. लेकिन किसी को बोली हुई बात हमेशा उसका पीछा करती है. लेकिन हर साल यहां रूल बदल जाते हैं… आतंकवादी शब्द का इस्तेमाल एक आदमी के लिए आप कर रहे हैं? लेकिन फिर भी सिंबा ही सही होगा.”
‘बिग बॉस 15’ से बाहर होने वाली विधि पांड्या (Vidhi Pandya) ने भी उमर रियाज का सपोर्ट किया. उन्होंने लिखा,”हां, मुझे इसकी जानकारी है, उमर ने इसे मेरे साथ घर में शेयर किया था, लेकिन उसने यह कहते हुए जाने दिया कि सिंबा स्वीट है मुझे यकीन है कि उसका मतलब यह नहीं था, लेकिन जाहिर है यह गलत है और यह उमर की अच्छाई है. मजबूत रहो उमर. आप इससे गुजरेंगे.”
वहीं, सोशल मीडिया पर #EvictSimbanow ट्रेंड हो रहा है. यूजर, सोशल मीडिया पर सिंबा नागपाल को बिग बॉस 15 से बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं. उमर रियाज के फैन सिंबा से काफी नाराज हैं. सिंबा को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Asim Riaz, Bigg Boss 15, Himanshi Khurana