टेलीविजन के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है ये काम, मिल रही हैं तारीफें
Agency:News18Hindi
Last Updated:
शो 'कहां हम कहां तुम' में एक नई अवधारणा के साथ एक नई प्रेम कहानी देखने मिलेगी जो समकालीन समय में प्रेम और रिश्तों पर नए सिरे से आधारित है.

स्टार प्लस के नए शो 'कहां हम कहां तुम' को बीते दिन लीड कपल दीपिका कक्कड़ और करण वी ग्रोवर सहित सर्जन्स और अन्य टेलीविज़न अभिनेताओं की मौजूदगी में एक अनूठे कॉन्सेप्ट के साथ लॉन्च किया गया है. जिसे देशभर में काफ़ी सराहा जा रहा है. इस मौके पर शो की लीड जोड़ी दीपिका और करण जाने-माने टेलीविजन अभिनेताओं के साथ-साथ डॉक्टर्स और सर्जन्स के साथ बातचीत करते हुए नज़र आए.
यहां सभी ने दो अलग-अलग इंडस्ट्री की मुश्किलों पर चर्चा की और इसी के साथ स्टार प्लस द्वारा किया गया यह अनोखा प्रमोशन बेहद सफ़ल रहा. इस इवेंट में मौजूद रहने वाली अभिनेत्रियों में अदा खान, रश्मि देसाई, तनाज़ कुर्रिम और अलीशा पंवार जैसे नाम शामिल हैं. वहीं शहर के टॉप सर्जन डॉक्टर अमनदीप गुजराल (स्पाइन सर्जन), विराल देसाई (प्लास्टिक सर्जन) उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- सपना चौधरी के इस डांस ने उड़ाए सबके होश, आप भी जरा संभल कर देखें Video
शो 'कहां हम कहां तुम' में एक नई अवधारणा के साथ एक नई प्रेम कहानी देखने मिलेगी जो समकालीन समय में प्रेम और रिश्तों पर नए सिरे से आधारित है.
दीपिका और करण की एक नई जोड़ी के साथ जो क्रमशः एक अभिनेत्री और सर्जन का किरदार निभा रहे हैं, शो में दो अलग-अलग दुनिया से वास्ता रखने वाले दो पात्रों की कहानी हैं. जो अपने बिजी शेड्यूल के साथ दो अलग-अलग पेशे से ताल्लुक रखते हैं. शो के पहले ट्रेलर में सैफ अली खान द्वारा ऑन-स्क्रीन जोड़े का परिचय दिया गया जिसने दर्शकों के जहन में सवाल खड़े कर दिए है कि उनके दिल एक हैं, लेकिन क्या वे एक दूसरे को समझने में कामयाब होंगे, जिसमें दो डिमांडिंग करियर होने के साथ-साथ कम्प्रोमाईज़ की आवश्यकता है. टेलीविजन के इतिहास में पहली बार दो विभिन्न क्षेत्र के दिग्गज एक ही छत के नीचे नज़र आएंगे. यक़ीनन यह शो, खास कॉन्सेप्ट इवेंट जितना ही मजेदार होने वाला है.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
यहां सभी ने दो अलग-अलग इंडस्ट्री की मुश्किलों पर चर्चा की और इसी के साथ स्टार प्लस द्वारा किया गया यह अनोखा प्रमोशन बेहद सफ़ल रहा. इस इवेंट में मौजूद रहने वाली अभिनेत्रियों में अदा खान, रश्मि देसाई, तनाज़ कुर्रिम और अलीशा पंवार जैसे नाम शामिल हैं. वहीं शहर के टॉप सर्जन डॉक्टर अमनदीप गुजराल (स्पाइन सर्जन), विराल देसाई (प्लास्टिक सर्जन) उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- सपना चौधरी के इस डांस ने उड़ाए सबके होश, आप भी जरा संभल कर देखें Video
शो 'कहां हम कहां तुम' में एक नई अवधारणा के साथ एक नई प्रेम कहानी देखने मिलेगी जो समकालीन समय में प्रेम और रिश्तों पर नए सिरे से आधारित है.
दीपिका और करण की एक नई जोड़ी के साथ जो क्रमशः एक अभिनेत्री और सर्जन का किरदार निभा रहे हैं, शो में दो अलग-अलग दुनिया से वास्ता रखने वाले दो पात्रों की कहानी हैं. जो अपने बिजी शेड्यूल के साथ दो अलग-अलग पेशे से ताल्लुक रखते हैं. शो के पहले ट्रेलर में सैफ अली खान द्वारा ऑन-स्क्रीन जोड़े का परिचय दिया गया जिसने दर्शकों के जहन में सवाल खड़े कर दिए है कि उनके दिल एक हैं, लेकिन क्या वे एक दूसरे को समझने में कामयाब होंगे, जिसमें दो डिमांडिंग करियर होने के साथ-साथ कम्प्रोमाईज़ की आवश्यकता है. टेलीविजन के इतिहास में पहली बार दो विभिन्न क्षेत्र के दिग्गज एक ही छत के नीचे नज़र आएंगे. यक़ीनन यह शो, खास कॉन्सेप्ट इवेंट जितना ही मजेदार होने वाला है.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें