20 साल की लड़की की मां का रोल निभाना नहीं चाहतीं खुशबू कमल, 'Barrister Babu' का छोड़ा साथ
Agency:News18Hindi
Last Updated:
शो 'बैरिस्टर बाबू' (Barrister Babu) में एक्ट्रेस खुशबू कमल (Khushboo Kamal) ने आगे काम करने से मना कर दिया है. दरअसल, वे पर्दे पर 20 साल की लड़की की मां का रोल निभाना नहीं चाहती हैं.

नई दिल्लीः शो ‘बैरिस्टर बाबू’ (Barrister Babu) में जल्द ही दर्शकों को बड़ी हो चुकी बोंदिता नजर आएंगी. दरअसल, शो एक लीप लेने की तैयारी में है, जिसमें बोंदिता का रोल अब एक्ट्रेस आंचल साहू (Anchal Sahu) निभाएंगी. इस बीच, एक्ट्रेस खुशबू कमल (Khushboo Kamal) के शो छोड़ने की खबर सामने आ रही है, जो शो में बोंदिता की आंटी का रोल निभा रही थीं. इससे शो मेकर्स की मुश्किलें बढ़ी जरूर थीं, पर उन्होंने इसका हल निकाल लिया है.
खुशबू ने शो छोड़ने की वजह भी बताई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस ने बताया कि वे पर्दे पर 20 साल की लड़की की मां का रोल निभाना नहीं चाहती थीं. शो मेकर्स ने भी बिना देरी किए इस समस्या का हल खोज निकाला है. उन्होंने किसी दूसरी एक्ट्रेस को कास्ट करने के बजाय खुशबू के कैरेक्टर को शो में मारने का निर्णय किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई बातचीत में खुशबू ने कहा था कि वे यह शो इसलिए छोड़ रही हैं, क्योंकि इसमें 8 से 9 साल का लीप आने वाला है, जिससे बोंदिता के साथ-साथ उनके रोल के दोनों बच्चे भी बड़े हो जाएंगे.
(फोटो साभारः Instagram/khushboo_kamal)
एक्ट्रेस ने शो छोड़ने की वजह बताते हुए कहा, ‘मैं पर्दे पर 20 साल की लड़की की मां का रोल निभाने में सहज नहीं हूं. मेरे रोल में किसी और को नहीं लाया जा रहा है, बल्कि इसे शो में मरता हुआ दिखाया जाएगा. मेकर्स का यही फैसला है.’ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल की शुरुआत में शो लीप लेने वाला था, लेकिन कोविड-19 (COVID-19) के चलते इसे रोकना पड़ा था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें