Advertisement

एक्टर मंगल ढिल्लों का निधन, बरसों से लड़ रहे थे कैंसर से जंग, दूरदर्शन के 'बुनियाद' में निभाया था अहम किरदार

Written by:
Last Updated:

Actor Mangal Dhillon Death News: बॉलीवुड एक्टर मंगल ढिल्लों का आज सुबह एक अस्पताल में निधन हो गया. उनका लंबे समय से कैंसर का ट्रीटमेंट चल रहा था. पिछले एक महीने से वह अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन बॉलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा और पंजाब के मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने दुख जताया. मंगल ने टीवी, हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काफी काम किया था.

Mangal Dhillon: बुनियाद' फेम मंगल ढिल्लों का निधन, लड़ रहे थे कैंसर से जंगटीवी और फिल्म एक्टर मंगल ढिल्लों का निधन. (फोटो साभारः facebook @mangaldhillon)
मुंबई. Mangal Dhillon Passes Away: दिग्गज एक्टर और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता मंगल ढिल्लों का आज को लुधियाना में निधन हो गया. वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और पिछले एक महीने से लुधियाना के कैंसर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वह ‘बुनियाद’ और ‘जूनून’ जैसे शो का हिस्सा रह चुके हैं. 1986 में शो ‘बुनियाद’ में उन्हें लुभाया राम के रोल में देखा गया था. उन्होंने 1993 के शो ‘जुनून’ में सुमेर राजवंश की भूमिका निभाई. मंगल ढिल्लों को आखिरी बार साल 2000 में टीवी शो ‘नूरजहां’ में देखा गया था. उन्होंने बादशाह अकबर की भूमिका निभाई थी.

मंगल ढिल्लों (Mangal Dhillon) ने ‘खून भरी मांग’, ‘दयावान’ जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाया था. आखिरी बार 2017 की फिल्म ‘तूफान सिंह’ में नजर आए थे. उन्होंने एक प्रोडक्शन कंपनी बनाई थी और ‘खालसा’ नाम की फिल्म को प्रोड्यूस किया था, जो सुपरहिट हुई थी. उन्हें फिल्म खालसा के लिए पंजाब सरकार द्वारा बाबा फरीद पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
Guru Sri Ganesan Death: मंच पर अचानक गिरे भरतनाट्यम गुरु श्री गणेशन, हुई मौत, अवॉर्ड लेने मलेशिया से आए थे ओडिशा

एक्टर यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) ने फेसबुक पर मंगल ढिल्लों की खबर शेयर करते हुए दुख जताया. उन्होंने लिखा, “मंगल ढिल्लों जी. आपकी आत्मा को शांति मिले.” पंजाब के मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने ट्विटर पर उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए दुख जताया और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने लिखा, “पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता, लेखक, निर्देशक और निर्माता श्री मंगल ढिल्लों के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ.”
मंगल ढिल्लों के निधन पर सुखबीर सिंह बादल ने दुख जताया.

सुखबीर सिंह बादल ने व्यक्त की संवेदनाएं

सुखबीर सिंह बादल ने अपने ट्वीट में लिखा, “यह भारतीय सिनेमा की दुनिया के लिए एक बड़ी क्षति है. उनकी मोहक आवाज और नाट्य प्रदर्शनों को बहुत से लोग याद करेंगे. मैं शोक संतप्त परिवार, दोस्तों और उनके फैंस के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.”

मंगल ढिल्लों के टीवी शो और फिल्में

मंगल ढिल्लों ने टीवी, हिंदी और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया. उन्होंने 1986 के शो ‘बुनियाद’ में लुभाया राम की भूमिका निभाई और साल 1988 में आई रेखा स्टारर ‘खून भरी मांग’ में एक वकील की भूमिका निभाई. उन्होंने ‘प्यार का देवता’, ‘रणभूमि’, ‘स्वर्ग यहां नरक यहां’, ‘विश्वात्मा’, ‘दिल तेरा आशिक’, ‘ट्रेन टू पाकिस्तान’ जैसी फिल्मों में काम किया. उन्हें 2003 में फरदीन खान स्टारर ‘जानशीन’ में भी काम किया.

About the Author

Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच...और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
Mangal Dhillon: बुनियाद' फेम मंगल ढिल्लों का निधन, लड़ रहे थे कैंसर से जंग
और पढ़ें