Advertisement

बुंदेली गीत 'अगड़ बम बागड़ बम' को नए अंदाज में गाया, लोगों ने सोशल मीडिया पर डाला, वायरल

Last Updated:

Chhatarpur Singer Song Video: छतरपुर की गायिका मुस्कान माधवी का सुरीला अंदजा फिर चर्चा में है. उन्होंने कविता शर्मा का वायरल सॉन्ग 'अगड़ बम बागड़ बम' अपने अंदाज में गाकर लोगों का दिल जीत लिया है.

X
title=

मुस्कान ने लोकल 18 को बताया कि उनकी संगीत में रुचि बचपन से हो गई थी. पापा कार्यक्रम करने जाते थे तो मैं भी पीछे-पीछे चली जाती थी. वहां उन्हें भजन-कीर्तन, पारंपरिक बुंदेली गीत गाते-बजाते देखती थी. मुझे भी सीखने की रुचि बढ़ने लगी. 10 साल की उम्र से ही सीखना शुरू कर दिया. पहले घर में पापा ने ही सिखाया. वहीं, ये वीडियो अब वायरल भी हो रहा है.

कार्यक्रम के दौरान गाया था ये गाना
मुस्कान बताती हैं कि वायरल बुंदेली गीत ‘अगड़ बम बागड़ बम’ एक कार्यक्रम के दौरान ही गाया था. लोगों की डिमांड थी कि इस गाने को एक बार मैं अपने अंदाज में गाकर सुनाऊं. गाना गाया तो सभी ने आवाज को सराहा, साथ ही सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया.
संगीत के साथ पढ़ाई जारी
मुस्कान बताती हैं कि भजन-कीर्तन और बुंदेली लोकगीत गाने के साथ ही हारमोनियम वादक भी हूं. ये सीखना भी जरूरी होता है. संगीत में ही रुचि है तो छतरपुर से ही संगीत से बीए की पढ़ाई कर रही हूं. अभी फर्स्ट ईयर में हूं.

दूसरे राज्यों तक जाती हूं
मुस्कान की सुरीली आवाज दूसरे राज्यों तक पहुंच चुकी है. वह लखनऊ, झांसी, बिजनौर में होने वाले संगीत कार्यक्रमों में प्रस्तुति दे चुकी हैं. मुस्कान दो दिन पहले ही दिल्ली एक कार्यक्रम में गई थीं. मुस्कान का कहना है कि संगीत और पढ़ाई के अलावा वह कुछ नहीं करतीं. बताया, घर में काम नहीं करने पड़ते तो आसानी से सब मैनेज हो जाता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
'अगड़ बम बागड़ बम' को नए अंदाज में गाया, लोगों ने सोशल मीडिया पर डाला, वायरल
और पढ़ें