Advertisement

सचेत टंडन के घर गूंजी किलकारी, परंपरा ठाकुर ने दिया बेटे को जन्म, सिंगर ने दिखाई लाडले की पहली झलक

Edited by:
Agency:IANS
Last Updated:

Parampara Thakur Became A Mother: इंस्टाग्राम पर अपने लाडले के साथ वाली पोस्ट साझा कर सचेत टंडन ने जज्बात भी शेयर किए और फैंस को बताया कि महादेव की कृपा से उन्हें यह खुशी मिली.

सचेत टंडन के घर गूंजी किलकारी, परंपरा ठाकुर ने दिया बेटे को जन्मवीडियो शेयर कर सचेत टंडन ने बेटे की पहली झलक दिखाई. (फोटो साभारः Instagram @sachettandonofficial)
नई दिल्ली. मशहूर कंपोजर-गायक सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर के फैंस के लिए खुशखबरी है. सचेत और परंपरा के घर नन्हें राजकुमार ने जन्म लिया है. परंपरा ने बेटे को जन्म दिया, जिसकी झलक दिखाते हुए सचेत ने अपनी खुशियां फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की.

इंस्टाग्राम पर अपने लाडले के साथ वाली पोस्ट साझा कर सचेत ने जज्बात भी शेयर किए और प्रशंसकों को बताया कि महादेव की कृपा से उन्हें यह खुशी मिली. पोस्ट साझा कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘महादेव के आशीर्वाद के साथ हमें अपने प्यारे बच्चे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही. हम इस खूबसूरत समय में आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की कामना करते हैं. नमः पार्वती पतये हर हर महादेव, जय माता दी.’
सचेत और परंपरा की जोड़ी सोशल मीडिया पर अपनी कमाल की आवाज के साथ छाई रहती है. दोनों को असली पहचान एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ के सुपरहिट गाने ‘बेखयाली’ से मिली थी और तभी से ये स्टार कपल मशहूर हो चुका है.

View this post on Instagram

जानकारी के अनुसार सचेत और परंपरा पहली बार साल 2015 में एक रियलिटी टीवी शो में मिले थे. शो में प्रतियोगी के तौर पर शामिल हुए सचेत-परंपरा के बीच नजदीकियां बढ़ीं और लगभग पांच साल साथ रहने के बाद दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी कर हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया था. दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच सात फेरे लिए थे.
सचेत-परंपरा के वर्कफ्रंट की बात करें तो इसी साल फरवरी में रिलीज दोनों के रोमांटिक सॉन्ग ‘प्यार बन गए’ को श्रोताओं ने काफी पसंद किया. रोहित जि‍न्जुर्के और करिश्मा शर्मा पर फिल्‍माया गया यह रोमांटिक गाना वेलेंटाइन डे के लिए बेहतर पसंद है. सचेत और परंपरा ने ट्रैक को गाने के साथ कंपोज भी किया है. इसके बोल सईद कादरी ने लिखे हैं.
गाने के बारे में बात करते हुए सचेत और परंपरा ने बताया था, ‘हम दोनों बेहद रोमांटिक हैं और यह संगीत की एक शैली है, जिसे हम पसंद करते हैं. ‘प्यार बन गए’ में बचपन के प्‍यार की कहानी को खूबसूरती से दिखाया गया है.’ रोहित ने कहा, “‘गाना’ प्यार बन गए’ बेहद खूबसूरत है. गाने को जिस तरह से फिल्माया गया है, वह आपके दिल को छू जाएगा. इस खूबसूरत गाने के लिए सचेत, परंपरा और एक अद्भुत सह-कलाकार होने के लिए करिश्मा को धन्यवाद.”
करिश्मा ने कहा, “‘प्यार बन गए’ के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपको तुरंत प्यार में डाल देता है. यह प्यार का महीना है. यह गाना प्यारी प्रेम कहानी के साथ इतना अच्छा लगता है कि आप इसे बार-बार देखना चाहेंगे.” गीतकार सईद ने कहा, “यह गीत प्रेम को परिभाषित करता है। इसका उद्देश्य खुशी, लालसा और प्यार में पड़ने के जादू जैसी भावनाओं को लिखना था।” ‘प्यार बन गए’ टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है.

About the Author

Pratik Shekhar
Pratik Shekhar is leading the entertainment section in News18 Hindi. He has been working in digital media for the last 12 years. After studying from Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Co...और पढ़ें
Pratik Shekhar is leading the entertainment section in News18 Hindi. He has been working in digital media for the last 12 years. After studying from Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Co... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
सचेत टंडन के घर गूंजी किलकारी, परंपरा ठाकुर ने दिया बेटे को जन्म
और पढ़ें