Advertisement

'बहुत ज्यादा प्यार डरावना हो सकता है...' एक साइको थ्रिलर की खौफनाक कहानी, रूह कंपाने वाला है 'साड़ी' का ट्रेलर

Written by:
Last Updated:

Trailer Of 'Saaree' Is Trending On Internet: सालों बाद निर्देशक रामगोपाल वर्मा फिल्म 'साड़ी' के जरिए वापसी कर रहे हैं. उनकी ये फिल्म 4 भाषाओं में एक साथ रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर बहुत खतरनाक है, जिसे देख आप कांप उठेंगे.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
एक साइको थ्रिलर की खौफनाक कहानी, रूह कंपाने वाला है 'साड़ी' का ट्रेलरसाइको थ्रिलर फिल्म 'साड़ी' 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है.
नई दिल्ली. पैन इंडिया फिल्मों के इस दौर में निर्देशक रामगोपाल वर्मा लेकर आ रहे हैं एक जबरदस्त साइको थ्रिलर फिल्म ‘साड़ी’. यह फिल्म 28 फरवरी को तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषाओं में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म एक ऐसे साइको लड़के पर बेस्ड है, जो एक लड़की के प्यार में पागल है.

रामगोपाल वर्मा द्वारा प्रेजेंट फिल्म का ट्रेलर आरजीवी डेन द्वारा मैंगो मीडिया के माध्यम से जारी होते ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जो काफी डरावना है. यह फिल्म सोशल मीडिया के फैलाए जाल और इससे होने वाले साइड इफेक्ट के विषय पर है. गिरि कृष्णकमल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘साड़ी’ की टैगलाइन है- ‘बहुत ज्यादा प्यार डरावना हो सकता है.’

भूत जैसी फिल्मों के मेकर रामगोपाल वर्मा ने न केवल इस फिल्म को लिखा है बल्कि प्रस्तुत भी किया है और उनके सिनेमाई जादू की छाप हर एक सीन और हर शॉर्ट में नजर आती है. आरजीवी-आरवीआई प्रोडक्शंस एलएलपी के बैनर तले इस फिल्म को रवि शंकर वर्मा ने प्रोड्यूस किया है.
यह फिल्म जीवन की सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जिसमें सत्य यदु और आराध्या देवी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इनके अलावा साहिल सम्भयाल, अप्पाजी अंबरीश और कल्पलथा जैसे कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
निर्माता रवि शंकर वर्मा अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, ‘हमने पहले ही यूट्यूब और सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर और दो गाने रिली कर दिए हैं, जिन्हें कमाल का रेस्पॉन्स मिल रहा है. मुझे उम्मीद है कि जिस तरह इसके टीजर, गानों और ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, उतना ही प्यार दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में भी देंगे.’

About the Author

Pratik Shekhar
Pratik Shekhar is leading the entertainment section in News18 Hindi. He has been working in digital media for the last 12 years. After studying from Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Co...और पढ़ें
Pratik Shekhar is leading the entertainment section in News18 Hindi. He has been working in digital media for the last 12 years. After studying from Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Co... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
एक साइको थ्रिलर की खौफनाक कहानी, रूह कंपाने वाला है 'साड़ी' का ट्रेलर
और पढ़ें