Advertisement

विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की शादी की नई PHOTOS आईं सामने, बहन इसाबेल कैफ ने कीं शेयर

Last Updated:

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की बहन इसाबेल कैफ ने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ की शादी की कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं. बता दें कि कैटरीना ने इस महीने की शुरुआत में विक्की कौशल से शादी की थी. इसाबेला कैफ ने इंस्टाग्राम पर करीब तीन घंटे पहले फोटोज शेयर की हैं. विक्की और कैटरीना (Vicky Kaushal and Katrina Kaif wedding Latest Photos) 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे. शादी में सिर्फ 120 मेहमान आए थे. उन्होंने समारोह के बाद अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की थीं और लिखा था, 'हमारे दिलों में सिर्फ प्यार और आभार है...'

विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की शादी की नई PHOTOS आईं सामने, बहन इसाबेल ने कीं शेयरकैटरीना की बहन ने हल्दी सेरेमनी की फोटोज शेयर की हैं. (Instagram/isakaif)
मुंबई: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की बहन इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif Instagram) ने इंस्टाग्राम पर कैटरीना और विक्की की शादी से जुड़ी कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. वे हल्दी सेरेमनी के दौरान ली गई तस्वीरों में अपने परिवार के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. वे पहली तस्वीर में अपनी बहन सोनिया टर्कोट के साथ ट्रेडिशनल ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं.

दूसरी फोटो में आप इसाबेल को अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ सीढ़ियों पर बैठे देख सकते हैं. हल्दी सेरेमनी को लेकर हुई सजावट फोटोज में साफ देखी जा सकती है. फोटो में परिवार के सदस्य मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं, जबकि कैटरीना तस्वीरों से गायब हैं.
शरवरी वाघ विक्की कौशल के भाई को कर रही हैं डेट?
इसाबेल ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘यादें.’ शरवरी वाघ, जिनको लेकर अफवाहें हैं कि वे विक्की के छोटे भाई सनी कौशल को डेट कर रही हैं, ने कमेंट कर कैटरीना की फैमिली के लिए प्यार जताया है. उन्होंने कमेंट सेक्शन में ‘लव’ लिखा है और पीले रंग के दिल के कई इमोजी शेयर किए हैं.

कैटरीना की फैमिली सीढ़ी पर बैठी एन्जॉय करती हुई आ रही है नजर (Instagram/isakaif)
कैटरीना और विक्की की फैमिली के क्लोज दिखीं शरवरी
शरवरी ने पिछले महीने ही फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ से अपने एक्टिंग सफर की शुरुआत की है. सनी और शरवरी ने अभी तक अपने रिलेशनशिप की अफवाहों का खंडन नहीं किया है. शरवरी को कैटरीना और विक्की के परिवारों के करीब देखा गया है. वे वेडिंग सेरेमनी की कुछ तस्वीरों में कैटरीना के साथ पोज देती हुई नजर आई थीं.

इसाबेल ने विक्की का ऐसे किया स्वागत
शादी के बाद इसाबेल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के साथ विक्की का फैमिली में औपचारिक तरीके से स्वागत किया. उन्होंने वेडिंग सेरेमनी से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘कल मुझे एक भाई मिला. हमारी क्रेजी फैमिली में आपका स्वागत है! आपको प्यार और शुभकामनाएं.’
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की शादी की नई PHOTOS आईं सामने, बहन इसाबेल ने कीं शेयर
और पढ़ें