Advertisement

कभी लगा था 'पनौती' का ठप्पा, आज अपने दम पर हिट कराती हैं फिल्में, फोटो में नजर आ रही बच्ची को पहचाना क्या?

Written by:
Last Updated:

Guess Who: सोशल मीडिया आए दिन किसी ना किसी एक्टर्स की फोटो वायरल होती ही रहती हैं. लेकिन आज एक ऐसी एक्ट्रेस की बचपन की फोटो सामने आई है, जिसने अपने दम पर अपनी किस्मत का सितारा चमकाया है. हालांकि एक्टिंग में चांस पाने के लिए फोटो में नजर आ रही इस बच्ची को काफी काफी संघर्ष करना पड़ा था. लेकिन आज ये बच्ची अपने दम पर फिल्में हिट कराने का दम रखती हैं, लेकिन कभी एक चांस पाने के लिए फोटो में नजर आ रही ये बच्ची रात को सोने से पहले रोजाना रोया करती थीं. क्या आप इस बच्ची को पहचान सकते हैं.

कभी लगा था 'पनौती' का ठप्पा, आज अपने दम पर हिट कराती हैं फिल्मेंफोटो में नजर आ रही ये बच्ची आज इंडस्ट्री का बड़ा नाम है.
नई दिल्ली. फोटो में नजर आ रही ये क्यूट बच्ची असल जिंदगी में काफी बिंदास नेचर की हैं. आज ये बच्ची बॉलीवुड की सुपरस्टार और टॉप पेड एक्ट्रेस है. बड़ी होकर जब इस बच्ची ने एक्ट्रेस बनने का सपना देखा तो एक्टिंग की दुनिया में इस पर पनौती का ठप्पा लग गया था. इतना ही नहीं अपने वजन को लेकर भी इस बच्ची ने खूब ताने सुने थे हालांकि आज ये बच्ची बिना किसी हीरो के भी अकेले अपने दम पर फिल्में हिट कराने की पॉवर रखती हैं. क्या आपने इन्हें पहचाना?

बॉलीवुड में हर एक्ट्रेस के लिए एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाना बहुत आसान नहीं होता. कई एक्ट्रेस को आसानी से फिल्मी दुनिया में ब्रेक मिल जाता है. लेकिन कई ऐसी भी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में एक चांस पाने के लिए खूब चप्पलें घिसी हैं. उन्हीं में से एक हैं ये बच्ची जो आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं. अगर आप अब भी पहचान नहीं पाए हैं तो हम बताते हैं कि फोटो में नजर आ रही ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि खुद अपनी किस्मत की कहानी लिखने वाली सुपरस्टार विद्या बालन है.
रेखा संग अमिताभ बच्चन ने लगाई शर्त, बिग बी को था जिंदगी के खूबसूरत पल का इंतजार, 1977 की साबित हुई बड़ी हिट

कभी प्रोड्यूसर मानते थे पनौती
एक्टिंग में करियर बनाने के लिए विद्या बालन को बहुत पापड़ बेलने पड़े थे. एक वक्त ऐसा भी था जब प्रोड्यूसर विद्या को अपने लिए पनौती मानते थे. उनके करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें इसी चीज की वजह से कई रिजेक्शन झेलने पड़े है. कोई प्रोड्यूसर उन्हें अपनी फिल्म में साइन करने को तैयार नहीं था. इसके पीछे एक खास वजह थी. मेकर्स उन्हें फिल्मों लेने से पहले उनकी कुंडली भी देखने लगे थे. क्योंकि अक्सर ऐसा कहा जाता था कि वह जिस फिल्म में काम करती हैं वह रिलीज से पहले ही बंद हो जाती है.
फोटो में नजर आ रही ये बच्ची आज इंडस्ट्री का बड़ा नाम है.
पहली फिल्म के लिए दिए थे 60 से ज्यादा स्क्रीन टेस्ट
विद्या बालन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘परिणीता’ से की थी. विद्या बालन के अलावा इस फिल्म में संजय दत्त, सैफ अली खान, राइमा सेन, दीया मिर्जा जैसे सितारे भी नजर आए थे. अपनी इस डेब्यू फिल्म के लिए विद्या बालन को 60 से ज्यादा बार स्क्रीन टेस्ट देना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘डर्टी पिक्चर से तो ऐसी अपार सफलता पाई कि फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज विद्या फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर फिल्में हिट कराने वाली एक्ट्रेस के तौर पर भी पहचानी जाती हैं. उन्होंने अपने करियर में कहानी और शेरनी जैसी कई ऐसी फिल्में की जिनमें उनके काम को खूब पसंद किया गया था.
बता दें अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत विद्या बालन ने टीवी सीरियल हम पांच से की थी. इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और कहानी, शेरनी, शकुंतला देवी, बेगम जान, तुम्हारी सुलु, शादी के साइड इफेक्ट्स, घनचक्कर, ‘परिणीता’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘कहानी’, ‘भूल भुलैया’, ‘मिशन मंगल’ जैसी कई ऐसी फिल्में की जिनमें उन्होंने साबित कर दिया कि वह एक शानदार एक्ट्रेस हैं. फिल्म डर्टी पिक्चर के लिए तो उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला था.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
कभी लगा था 'पनौती' का ठप्पा, आज अपने दम पर हिट कराती हैं फिल्में
और पढ़ें