Advertisement

रणवीर शौरी को सना मकबूल ने सुनाई खरी-खरी, 'नॉन डिजर्विंग' वाले बयान पर दिया जवाब- बोलीं- हर हारा हुआ प्लेयर...

Written by:
Last Updated:

सना मकबूल की जीत को रणबीर शौरी नहीं पचा सके. फिनाले खत्म होने के बाद मीडिया के सामने बात करते हुए रणबीर ने दो टूक कहा. 'मेरे हिसाब से उनसे कहीं ज्यादा डिजर्विंग लोग थे जीतने के लिए.' रणबीर की इस बात का जवाब अब बिग बॉस ओटीटी 3 विनर ने अपने अंदाज में दिया है.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
रणवीर को सना मकबूल ने सुनाई खरी-खरी, 'नॉन डिजर्विंग' वाले बयान पर दिया जवाबरणबीर शौरी 'नॉन डिजर्विंग' वाले कॉमेंट पर सना मकबूल ने जवाब दिया है.
नई दिल्ली. सना मकबूल ने सिर्फ बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी ही नहीं लोगों के दिल भी जीते हैं. बिग बॉस के घर में उनकी रोलर कोस्टर जर्नी रही है. इस बात को घर से बाहर निकलने से पहले खुद बिग बॉस ने भी माना. सना के साथ घर में रहे कई कंटेस्टेंट्स को उनकी इमेज रूलिंग लगी और घर में हुई तू-तू-मैं-मैं के दौरान रणवीर शौरी, साई केतन से लेकर अरमान मलिक ने ये बात कही. शो को एक्ट्रेस ने भले जीत लिया है, लेकिन उनकी इस जीत से उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी रणवीर शौरी बिलकुल खुश नहीं है. उन्होंने एक्ट्रेस को ‘नॉन डिजर्विंग’ बताया तो एक्ट्रेस ने अब सना ने उनकी इस बात का जवाब दिया है.

सना मकबूल की जीत को रणबीर शौरी नहीं पचा सके. फिनाले खत्म होने के बाद मीडिया के सामने बात करते हुए रणबीर ने दो टूक कहा. ‘मेरे हिसाब से उनसे कहीं ज्यादा डिजर्विंग लोग थे जीतने के लिए.’ रणबीर की इस बात का जवाब अब बिग बॉस ओटीटी 3 विनर ने अपने अंदाज में दिया है.
क्यों पहनी थी पंख वाली ड्रेस
बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बनीं सना मकबूल ने इस जीत के बाद ‘द फ्री प्रेस जर्नल’ से बात की. उन्होंने शो में अपनी जर्नी के बारे में अपने दिल की बात कहते हुए रणबीर शौरी के ‘नॉन डिजर्विंग’ वाले बयान पर जबरदस्त जवाब दिया. इसके साथ उन्होंने अपनी पंख वाली ड्रेस को लेकर भी बात की.
जीत के बाद कैसा हो रहा था महसूस
उनसे जब पूछा गया कि ये एक मिथ है और बिग बॉस के एक्साइटेंड फैंस ये मानते हैं कि शो का विजेता हमेशा ऐसी ड्रेस पहनता है, जिसमें ‘पंख’ होते हैं. ये सुनने के बाद सना मुस्कुराई और बोलीं- नहीं, नहीं, मैंने ऐसा नहीं सुना. लेकिन मैं बस इतना कह सकती हूं कि आखिरकार क्वीन के पास ये ट्रॉफी है. इस जीत के बाद उन्हें कैसे महसूस हुआ? इसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा- मैं पूरी तरह से इमोशनल हो रहा थी. ईसीजी मशीन की तरह, ऊपर नीचे, ऊपर नीचे हो रहा था. आप तूफान भी आप बोल सकते हैं, भारी बारिश भी बोल सकते हैं.
‘मजबूत महिलाओं की कभी सराहना नहीं मिलती’
सना ने आगे कहा कि बहुत सी चीजें थीं. बहुत लोगों ने सवाल उठाए, पत्थर मारे लेकिन मेरा विश्वास है कि मजबूत महिलाओं की कभी सराहना नहीं की जाती और मुझे लगता है कि बात उनकी होती है जिनमें कोई बात होती है. जब उन्हें रणवीर शौरी के बयान के बारे में बताया कि वह नहीं मानते कि आप इस ट्रॉफी के लायक हैं. तो इसका जवाब उन्होंने अपने अंदाज में दिया.
रणवीर के बयान पर चुटकी लेकर कही ये बात
रणवीर के बयान पर सना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हर हारा हुआ प्लेयर यहीं बोलता है कि वो डिजर्विंग नहीं है. तो मुझे लगता है कि उनकी नजर में अगर मैं डिजर्विंग नहीं हूं तो ये उनके लिए अच्छा है, मेरे पास ट्रॉफी है.
लोगों ने कहा ‘नागिन’- करेक्टर पर उठाए सवाल
‘नागिन’ और उनके करेक्टर पर उठे सवालों पर उन्होंने कहा कि मुझे अवसरवादी कहा गया. मेरा नाम नेजी और विशाल के साथ जोड़ा गया और ये बोला भी उसने जो घर के सबसे अनुभवी थे और घर में सबसे ज्यादा उम्र के थे. विशाल को कहा के प्यार तो नहीं हो गया तुझे. लोगो ने बहुत कुछ कहा लेकिन मेरा मानना ​​है कि लोगों के पास कहने के लिए हमेशा कुछ न कुछ होगा. हां प्यार है, प्यार क्यों ना हो, प्यार का नाम ही दोस्ती है.
आपको बता दें कि सना ने नेजी और रणवीर शौरी को हराकर बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी और 25 लाख रुपये का इनाम अपने नाम किया है.

About the Author

Shikha Pandey
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ...और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
रणवीर को सना मकबूल ने सुनाई खरी-खरी, 'नॉन डिजर्विंग' वाले बयान पर दिया जवाब
और पढ़ें