इन चमत्कारी मंत्रों के जाप से मिलेगा मनचाहा पति! हरिद्वार के ज्योतिषी से जानें जप का सही तरीका
Last Updated:
Haridwar: मनचाहा पति पाने के लिए इन मंत्रों का जाप करना चाहिए.धार्मिक मान्यता है कि विधि-विधान और सही तरीके से इन मंत्रों का जाप करने से कृष्ण जैसे पति की प्राप्ति होती है.
हरिद्वार. पौष मास के बाद जनवरी 2025 के मध्य से सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे. हिंदू धर्म में शादी विवाह के मुहूर्त शुरू होने में कुछ ही समय शेष रह गया है. वहीं बात करें लाइफ पार्टनर की तो सभी अपना जीवनसाथी अपने मन के अनुकूल, योग्य और गुणवान प्राप्त करना चाहते हैं. शास्त्रों और धर्म ग्रंथो में मनचाहे पति को प्राप्त करने के बहुत से उपाय बताए गए हैं. इनको शास्त्र विधि से करने पर विशेष लाभ की प्राप्ति होती है.
मिलता है मनचाहा जीवन साथी
जैसे मार्कंडेय पुराण के दुर्गा सप्तशती धार्मिक ग्रंथ के अर्गला स्तोत्र की 24वीं पंक्ति का जाप विधि विधान से करने पर मनचाही पत्नी की प्राप्ति होती है. वैसे ही धार्मिक ग्रंथो में बताए गए मंत्र का जाप ज्योतिषी विधि से करने पर गुणवान और मन के अनुकूल पति की प्राप्ति भी होती है. जानते हैं विस्तार से इसकी विधि.
जैसे मार्कंडेय पुराण के दुर्गा सप्तशती धार्मिक ग्रंथ के अर्गला स्तोत्र की 24वीं पंक्ति का जाप विधि विधान से करने पर मनचाही पत्नी की प्राप्ति होती है. वैसे ही धार्मिक ग्रंथो में बताए गए मंत्र का जाप ज्योतिषी विधि से करने पर गुणवान और मन के अनुकूल पति की प्राप्ति भी होती है. जानते हैं विस्तार से इसकी विधि.
इन उपाय से मिलेगा मनचाहा पति
मनचाहे पति की प्राप्ति करने के उपाय की ज्यादा जानकारी लोकल 18 के साथ साझा करते हुए हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं की गुणवान और अपने अनुकूल पति की प्राप्ति करने के लिए शास्त्रों में बताए गए मंत्रों का 51 हजार या सवा लाख बार जाप करना होता है. वे आगे बताते हैं कि पति प्राप्ति के लिए ब्रह्म मुहूर्त में स्नान आदि करके पवित्र मन और पवित्र हृदय से शास्त्रों के किसी एक मंत्र का 51 हजार या सवा लाख (125000) बार जाप करने और इसके बाद दशांश मंत्रो से हवन करने पर भगवान कृष्ण के समान पति की प्राप्ति होती है. मंत्र इस प्रकार हैं.
मनचाहे पति की प्राप्ति करने के उपाय की ज्यादा जानकारी लोकल 18 के साथ साझा करते हुए हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं की गुणवान और अपने अनुकूल पति की प्राप्ति करने के लिए शास्त्रों में बताए गए मंत्रों का 51 हजार या सवा लाख बार जाप करना होता है. वे आगे बताते हैं कि पति प्राप्ति के लिए ब्रह्म मुहूर्त में स्नान आदि करके पवित्र मन और पवित्र हृदय से शास्त्रों के किसी एक मंत्र का 51 हजार या सवा लाख (125000) बार जाप करने और इसके बाद दशांश मंत्रो से हवन करने पर भगवान कृष्ण के समान पति की प्राप्ति होती है. मंत्र इस प्रकार हैं.
1- ॐ देवेन्द्राणि नमस्तुभ्यं देवेन्द्रप्रियभामिनी। विवाहं भाग्यमारोग्यं शीघ्रं लाभं च देहि मे॥
2- ॐ कात्यायनि महामाये महायोगिनी अधीश्वरी। नन्दगोपसुते देवि ! पतिं मे कुरू ते नमः॥
3- ॐ ह्रीं गौर्ये नमःहे गौरि शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकर प्रिया।तथा मां कुरू कल्याणि कान्तकान्तां सुदुर्लभाम्।।
इस विधि से करें इन मंत्रों का जाप
वे बताते हैं कि शास्त्रों में लिखें ये तीनों मंत्र चमत्कारी हैं, जिनका विधि अनुसार जाप करने से अपने अनुकूल, गुणवान और भगवान कृष्ण के समान पति की प्राप्ति हो जाएगी. इन मंत्रो का जाप पूर्व दिशा यानी ईशान कोण में बैठकर सूर्य की ओर मुख करके करने पर विशेष लाभ मिलेगा. साथ ही साफ सुथरे वस्त्रों को धारण करके काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार को त्यागकर मन में केवल प्रभु का ध्यान होना चाहिए. इस प्रकार इन मंत्रो का जाप करने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है. rai
2- ॐ कात्यायनि महामाये महायोगिनी अधीश्वरी। नन्दगोपसुते देवि ! पतिं मे कुरू ते नमः॥
3- ॐ ह्रीं गौर्ये नमःहे गौरि शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकर प्रिया।तथा मां कुरू कल्याणि कान्तकान्तां सुदुर्लभाम्।।
इस विधि से करें इन मंत्रों का जाप
वे बताते हैं कि शास्त्रों में लिखें ये तीनों मंत्र चमत्कारी हैं, जिनका विधि अनुसार जाप करने से अपने अनुकूल, गुणवान और भगवान कृष्ण के समान पति की प्राप्ति हो जाएगी. इन मंत्रो का जाप पूर्व दिशा यानी ईशान कोण में बैठकर सूर्य की ओर मुख करके करने पर विशेष लाभ मिलेगा. साथ ही साफ सुथरे वस्त्रों को धारण करके काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार को त्यागकर मन में केवल प्रभु का ध्यान होना चाहिए. इस प्रकार इन मंत्रो का जाप करने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है. rai
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
और पढ़ें