हुवेई ने लॉन्च किया विंडोज 10 मेटबुक, जानें- खूबियां
Agency:आवाज कारोबार
Last Updated:
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2016 में मेटबुक के साथ हुवेई ने हायब्रिड टैबलेट मार्केट में प्रवेश कर लिया है। यह टू इन वन कनवर्टिबल लैपटॉप विंडोज 10 प्रो पर रन करता है।

नई दिल्ली। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2016 में मेटबुक के साथ हुवेई ने हायब्रिड टैबलेट मार्केट में प्रवेश कर लिया है। यह टू इन वन कनवर्टिबल लैपटॉप विंडोज 10 प्रो पर रन करता है। मेटबुक का रिटेल प्राइस 699 डॉलर यानी 48 हजार रुपए से शुरू होता है। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि क्या खास है इस मेटबुक में...
निश्चित रूप से, मेटबुक को माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो 4 और सैमसंग गैलेक्स टैब प्रो एस से टक्कर लेने के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी एल्युमिनियम यूनिबॉडी है और यह दो कलर्स में आता है। मेटबुक में इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। कंपनी इसके साथ ही 129 डॉलर (8,800 रुपए) की कीमत वाला कीबोर्ड, 59 डॉलर (4,050 रुपए) की कीमत वाला मेटपेन स्टायलस और 89 डॉलर (6,100 रुपए) की कीमत वाला मेटडॉक भी ऑफर कर रही है।
जैसा कि नाम से ही जाहिर है, आप ऑप्शनल कीबोर्ड केस या फिर क्रिएटिव वर्क के लिए स्टायलस का इस्तेमाल कर इसे लैपटॉप में बदलकर बेहतर प्रॉडक्टिव बना सकते हैं। 12 इंच के आईपीएस डिस्प्ले क्वॉड एचडी रिजॉल्यूशन के साथ जबकि बैटरी 9 घंटे तक तक काम करती है। हुवेई नोटबुक यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर से क्विक चार्जिंग की सहूलियत भी देती है और दावा करती है कि एक घंटे में ही यह 0 से 60 पर्सेंट तक चार्ज कर सकती है।
हुवेई मेटबुक मल्टिपल कॉन्फिगरेशन के साथ है। आप कोर एम3, एम5 या एम7 सीपीयू को पसंद कर सकते हैं। 4 या फिर 8 जीबी रैम के साथ। इसमें 128GB और 512GB फ्लैश स्टोरेज भी मौजूद है। हुवेई अभी निकट भविष्य में इस गैजेट को भले भारत में लॉन्च नहीं करे लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि थोड़े वक्त बाद इसे आप खरीद पाएंगे।
निश्चित रूप से, मेटबुक को माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो 4 और सैमसंग गैलेक्स टैब प्रो एस से टक्कर लेने के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी एल्युमिनियम यूनिबॉडी है और यह दो कलर्स में आता है। मेटबुक में इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। कंपनी इसके साथ ही 129 डॉलर (8,800 रुपए) की कीमत वाला कीबोर्ड, 59 डॉलर (4,050 रुपए) की कीमत वाला मेटपेन स्टायलस और 89 डॉलर (6,100 रुपए) की कीमत वाला मेटडॉक भी ऑफर कर रही है।
जैसा कि नाम से ही जाहिर है, आप ऑप्शनल कीबोर्ड केस या फिर क्रिएटिव वर्क के लिए स्टायलस का इस्तेमाल कर इसे लैपटॉप में बदलकर बेहतर प्रॉडक्टिव बना सकते हैं। 12 इंच के आईपीएस डिस्प्ले क्वॉड एचडी रिजॉल्यूशन के साथ जबकि बैटरी 9 घंटे तक तक काम करती है। हुवेई नोटबुक यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर से क्विक चार्जिंग की सहूलियत भी देती है और दावा करती है कि एक घंटे में ही यह 0 से 60 पर्सेंट तक चार्ज कर सकती है।
हुवेई मेटबुक मल्टिपल कॉन्फिगरेशन के साथ है। आप कोर एम3, एम5 या एम7 सीपीयू को पसंद कर सकते हैं। 4 या फिर 8 जीबी रैम के साथ। इसमें 128GB और 512GB फ्लैश स्टोरेज भी मौजूद है। हुवेई अभी निकट भविष्य में इस गैजेट को भले भारत में लॉन्च नहीं करे लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि थोड़े वक्त बाद इसे आप खरीद पाएंगे।
और पढ़ें