Advertisement

Ambala News: रेलवे कॉलोनी के लोगों को मंत्री अनिल विज ने दिया बड़ा तोहफा, जानिए क्या किया है ऐसा जिससे लोग हो रहे हैं खुश

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

Ambala News: पिछले कई सालों से रेलवे कॉलोनी में कोई भी पार्क नहीं था, जिससे बच्चों का खेलकूद में विकास रुका हुआ था, मंत्री विज ने अपने निजी कोष से 25 लख रुपए पार्क निर्माण के लिए दिए हैं, जिससे लोगों में खुशी है.

X
title=

हरियाणा: सरकारी विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों को मिलने वाले क्वाटर्स अक्सर यही माने जाते हैं कि पूरे सुख-सुविधाओं से भरे हुए होते हैं, लेकिन असलियत तो वहां पर रहने वाले लोगों को ही पता होती हैं. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि सरकारी क्वाटर्स पर रहने वाले लोगों की सहूलियत के लिए बहुत ही कम चीजें की जाती हैं. लेकिन हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी की जनता के साथ-साथ अंबाला छावनी में बनी रेलवे कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए भी बड़ी सौगात दी है.

मंत्री विज ने लोगों को दिया तोहफा
दरअसल, रेलवे कॉलोनी में पिछले काफी सालों से कोई भी पार्क नहीं था, जिससे बच्चों का खेलकूद में विकास रुका हुआ था और जिसे देखते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपने निजी कोष से 25 लाख रुपए दिए हैं, ताकि वहां पर एक अच्छा माडर्न पार्क बनाया जा सके. वहीं इस बारे में लोकल 18 को ज्यादा जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी सनी ने बताया कि उनके क्षेत्र में कोई ढंग का पार्क नहीं था, लेकिन अब मंत्री विज ने अपने निजी कोष से 25 लख रुपए पार्क निर्माण के लिए दिए हैं, जिससे उनके क्षेत्र में एक अच्छा मॉडर्न पार्क बनेगा और इसके लिए वह उनका धन्यवाद करते हैं.

लोगों ने मंत्री जी को दिया धन्यवाद

वहीं महिला नीलम ने बताया कि शाम के समय उनके क्षेत्र में कोई भी घूमने के लिए अच्छी जगह नहीं थी, लेकिन अब पार्क निर्माण होगा. इससे जहां एक तरफ सुबह और शाम के समय सैर करने के लिए अच्छा पार्क मिलेगा तो दूसरी तरफ खुली हवा में वह प्राकृतिक को महसूस कर पाएंगे. प्रमोद ने बताया कि पार्क के बढ़ने से बच्चे-बूढ़े सभी लोगों को फायदा मिलेगा और साथ में एक्सरसाइज करने के लिए उन्हें एक उचित स्थान मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए वह मंत्री बीच का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने उनके क्षेत्र में पार्क निर्माण के लिए धनराशि दी है.
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
homeharyana
रेलवे कॉलोनी के लोगों को मंत्री विज ने दिया बड़ा तोहफा, जानिए क्या किया है ऐसा
और पढ़ें