Haryana Budget 2025: 13 मार्च को पेश होगा हरियाणा का बजट, जनता बोली- 'महंगाई-बेरोजगारी के लिए क्या करेगी सरकार'
Last Updated:
Haryana Budget 2025: हरियाणा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू हुआ, और 13 मार्च को मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा राज्य का पहला बजट पेश किया जाएगा. इसको लेकर जनता की बहुत सारी उम्मीदे हैं.
हरियाणा का बजट 2025. हरियाणा सरकार का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू हुआ है, और हरियाणा की नई सरकार का पहला बजट 13 मार्च को विधानसभा में पेश किया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा बजट प्रस्ताव पढ़े जाने के बाद विधायकों को बजट का अध्ययन करने के तीन दिन मिलेंगे. वहीं अबकी बार नायब सैनी सरकार के बजट को लेकर लोगों में बहुत उम्मीदें है. लोगों कहना है कि सबसे पहले सरकार महगांई पर लगाम लगाने का काम करेंगी. वहीं लोगों का यह भी कहना है कि सरकार शिक्षा की और ध्यान दे, क्योंकि जिस प्रकार से प्राइवेट स्कूलों की मनमानी बढ़ती जा रही है और लगातार फीसों में बढौतरी होती जा रही है.
इसकी वजह से बच्चों का पढ़ना मुश्किल हो गया है.वहीं लोकल 18 को ज्यादा जानकारी देते दुकानदार अतुल महाजन ने कहा कि सरकार रोजगार के अवसर पैदा करे ताकि हरियाणा के युवाओं को रोजगार मिल सके और वो नशे की तरफ न जाएं. वहीं व्यवसायक गौरव ने कहा कि पढ़े लिख युवा 8 – 8 हजार की दुकानों पर नौकरी करने को मजबूर है अगर हरियाणा के युवाओं को नौकरी मिलेगी तो हरियाणा के युवा नशे की तरफ नहीं जाएगा. वहीं आरके राणा ने कहा कि हरियाणा सरकार को बजट में बुनियादी सुविधाओं के बारे में ज्यादा ध्यान देना चाहिए, जैसे साफ सफाई और पानी की निकासी होनी चाहिए. क्योंकि सफाई व्यवस्था भी चरमराई हुई है ओर सीवरेज डाल तो दिए पर अभी तक चल नहीं पाए.
अंबाला में पानी निकासी की सबसे बड़ी समस्या है जिसको सरकार ने प्रायोरिटी में लेकर इस समस्या का समाधान करना चाहिए.वही महिला सुनीता देवी ने कहा है कि बजट में रसोई से जुड़ी हुई चीजों पर ध्यान देना चाहिए. जिससे आम इंसान भी अच्छा खाना खा सके और साथ में बच्चों की पढ़ाई को लेकर भी सरकार को इस बार बजट तैयार करना चाहिए.
About the Author
Anuj Singh
Anuj Singh serves as a Content Producer for Local 18 at News18, bringing over one years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology.He has worked as...और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Producer for Local 18 at News18, bringing over one years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology.He has worked as... और पढ़ें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
और पढ़ें