सैलरी के 10,000 रुपये नहीं मिले तो युवक हुआ परेशान, फिर उठाया ये खौफनाक कदम
Written by:
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद में एक नौजवान ने सिर्फ इसलिए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली क्योंकि, उसे सैलरी के 10,000 रुपये नहीं मिले थे. आत्महत्या का यह मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी लैब संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अब मामले की जांच की बात कह रही है.

रिपोर्ट: अनिल कुमार राठी
फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद में एक नौजवान ने सिर्फ इसलिए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली क्योंकि, उसे सैलरी के 10,000 रुपये नहीं मिले थे. आत्महत्या का यह मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी लैब संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अब मामले की जांच की बात कह रही है.
मृतक लव कुमार फरीदाबाद की एक लैब पर काम करता था. लव ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक लव के परिजनों की माने तो वह पिछले कई दिनों से सेक्टर-34 की एक लैब पर काम कर रहा था, जहां के संचालक ने उसे उसकी सैलरी देने से इनकार कर दिया. आरोप है कि कई बार सैलरी मांगे जाने के बाद भी लैब संचालक उसे सैलरी देने को तैयार नहीं हुआ, जिससे वह तनाव में आ गया और घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक लव कुमार ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने लैब संचालक को अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है. जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
About the Author
Principal Correspondent, Lucknow
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
और पढ़ें