Faridabad Suicide: मृतक लव कुमार सैलरी नहीं मिलने से तनाव में था
रिपोर्ट: अनिल कुमार राठी
फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद में एक नौजवान ने सिर्फ इसलिए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली क्योंकि, उसे सैलरी के 10,000 रुपये नहीं मिले थे. आत्महत्या का यह मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी लैब संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अब मामले की जांच की बात कह रही है.
मृतक लव कुमार फरीदाबाद की एक लैब पर काम करता था. लव ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक लव के परिजनों की माने तो वह पिछले कई दिनों से सेक्टर-34 की एक लैब पर काम कर रहा था, जहां के संचालक ने उसे उसकी सैलरी देने से इनकार कर दिया. आरोप है कि कई बार सैलरी मांगे जाने के बाद भी लैब संचालक उसे सैलरी देने को तैयार नहीं हुआ, जिससे वह तनाव में आ गया और घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक लव कुमार ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने लैब संचालक को अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है. जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Faridabad News, UP latest news
चोरी या गुम होते ही डिब्बा बनकर रह जाएगा मोबाइल, कैसे काम करता है सरकार का नया सिस्टम, आपको क्या मिलेगा फायदा?
5 वंदे भारत ट्रेन की टिकट है बेहद सस्ती, किराया जान हो जाएंगे खुश, सस्ते में करें खुबसुरत जगहों की सैर
भारत क्या हारने जा रहा है वनडे सीरीज? 36 साल पहले पिता ने शतक जड़कर दिया था दर्द, अब बेटा धो रहा