Advertisement

फरीदाबाद: कंपनी में फटा ऑक्सीजन सिलेंडर, पिता के सामने दो बेटों की मौत

Last Updated:

आनंद कुमार का एक 22 वर्षीय बेटा इंजीनियर (Engineer) था जबकि दूसरे की उम्र 20 साल थी और वह अभी पढ़ रहा था. दरअसल यह दोनों भाई अपने पिता (Father) की मदद के लिए साथ में आए थे और हादसे में अपनी जान गंवा बैठे.

फरीदाबाद: कंपनी में फटा ऑक्सीजन सिलेंडर, पिता के सामने दो बेटों की मौतफरीदाबाद की एक कंपनी नें सिलेंडर फटा
फरीदाबाद हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) जिले के सेक्टर 6 स्थित केआर कॉम्पोनेन्ट कंपनी में रविवार दोपहर  12 बजकर 30 मिनट पर ऑक्सीजन का सिलेंडर (Oxygen Cylinder) फटने से दो युवकों की जो सगे भाई थे मौके पर ही मौत हो गई. धमाके के बाद कंपनी में अफरा तफरी का माहौल बन गया. दरअसल यह हादसा कंपनी में खराब हुई गैस पाइपलाइन की रिपेयर करने के दौरान हुआ.

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवा दिया है और आगे जांच में जुट गई है. मौके पर पहुंचे एसीपी ने बताया की  के आर कॉम्पोनेन्ट कंपनी में गैस की पाइप लाइन खराब हो गई थी जिस को ठीक करवाने के लिए कंपनी ने बाहर से आनंद कुमार को बुलवाया था. अपनी मदद के लिए आनंद कुमार अपने दो बेटों को भी साथ ले आया और गैस पाइप लाइन को ठीक करने लगे.

ऑक्सीजन सिलेंडर उठाते समय हुआ धमाका

इसी दौरान जब दोनों भाई ऑक्सीजन का सिलेंडर उठा रहे थे तभी वह फट गया  और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. एसीपी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई  जाएगी. वहीं दोनों बेटे खो चुके अनंत कुमार कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं था. उसने बताया कि दोनों बेटे ऑक्सीजन गैस का सिलेंडर उठाने गए थे तभी बहुत जोर का धमाका हुआ और दोनों ने अपनी जान  गंवा दी.

पिता की मदद करने आए थे दोनों बेटे

आनंद कुमार का एक 22 वर्षीय बेटा इंजीनियर था  जबकि दूसरे की उम्र 20 साल थी और वह अभी पढ़ रहा था. दरअसल यह दोनों भाई अपने पिता की मदद के लिए साथ में आए थे और हादसे में अपनी जान गंवा बैठे.
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
homeharyana
फरीदाबाद: कंपनी में फटा ऑक्सीजन सिलेंडर, पिता के सामने दो बेटों की मौत
और पढ़ें