Advertisement

मोनू मानेसर को रिहाई को लेकर सड़क पर उतरे लोग, नूंह हिंसा का आरोपी भी हुआ शामिल, बेल देने की मांग

Last Updated:

Monu Manesar: सितंबर महीने में मोनू मानेसर को नूह हिंसा मामले में नूंह पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से राजस्थान पुलिस मोनू को नासिर जुनैद हत्याकांड में लेकर राजस्थान लेकर गयी थी और. मोनू मानेसर फिलहाल राजस्थान के अजमेर जिला स्थित जेल में बंद है.

मोनू मानेसर को रिहाई को लेकर सड़क पर उतरे लोग, नूंह हिंसा का आरोपी भी हुआ शामिमोनू मानेसर की रिहाई की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग
गुरुग्राम. नासिर जुनैद हत्याकांड के हत्यारोपी और लॉरेंस बिश्नोई से बातचीत के वीडियो वायरल से चर्चित हुए मोनू मानेसर को जमानत देने की मांग को लेकर शुक्रवार को खूब प्रदर्शन हुआ. इस दौरान मोनू मानेसर को रिहाई को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने डीसी के मार्फ़त राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने नाम ज्ञापन भी सौंपा. हिन्दू संगठनों के लोग मामन खान को जमानत मिलने से गुस्से में भी दिखाई दिए. नूह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी भी इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुआ.

मोनू मानेसर की रिहाई की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने साइबर सिटी गुरुग्राम में जोरदार प्रोटेस्ट कर डीसी को ज्ञापन सौंपा. तमाम हिंदूवादी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने तथाकथित गौ रक्षक मोनू मानेसर को जमानत दिये जाने की एक सुर से मांग की. लोगों का कहना था कि मोनू मानेसर निर्दोष है और उसे जल्द से जल्द रिहा कर दिया जाए. इस मामले में आचार्य आजाद की मानें तो जब नूह हिंसा के आरोपी कांग्रेसी विधायक ममान खान को जमानत मिल सकती है तो फिर गौ रक्षक, गौ भक्त मोनू मानेसर को क्यों नहीं..
इस मामले में भाजपा के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रहे अधिवक्ता कुलभूषण भारद्वाज से जब मोनू मानेसर और लॉरेंस बिश्नोई के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और रिश्तों की बात की गई तो वकील सकपका गए. उनका कहना है कि यह जांच का विषय है और इसकी जांच की जानी चाहिए. मालूम हो कि बीते सितंबर के महीने में मोनू मानेसर को नूह हिंसा मामले में नूह पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जहां से राजस्थान पुलिस मोनू को नासिर जुनैद हत्याकांड में लेकर राजस्थान लेकर गयी थी और तभी से मोनू मानेसर राजस्थान की अजमेर जेल में बंद है.

About the Author

Amrendra Kumarसंवाददाता
2010 से पत्रकारिता की शुरूआत करते हुए राष्ट्रीय सहारा अखबार में करीब पांच साल तक बतौर रिपोर्टर काम करने का अवसर मिला. इस दौरान भोजपुर जिले के लिए सैकड़ों रिपोर्ट अखबार में छपे. आरा में हुए रणवीर सेना के सुप्रीम...और पढ़ें
2010 से पत्रकारिता की शुरूआत करते हुए राष्ट्रीय सहारा अखबार में करीब पांच साल तक बतौर रिपोर्टर काम करने का अवसर मिला. इस दौरान भोजपुर जिले के लिए सैकड़ों रिपोर्ट अखबार में छपे. आरा में हुए रणवीर सेना के सुप्रीम... और पढ़ें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
homeharyana
मोनू मानेसर को रिहाई को लेकर सड़क पर उतरे लोग, नूंह हिंसा का आरोपी भी हुआ शामि
और पढ़ें