Advertisement

कोहरे की मारः दिल्ली-रोहतक रेलमार्ग पर करीब आधा दर्जन ट्रेनें लेट, यात्री परेशान

Last Updated:

Dense Fog in Haryana: दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे समेत सूबे के तमाम जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. मंगलवार को धूप नहीं खिली है और पूरा प्रदेश धुंध के आगोश में है. फिलहाल, बारिश ना होने से सूखी ठंड पड़ रही है. सूबे में शीतलहर का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है.

कोहरे की मारः दिल्ली-रोहतक रूट पर करीब आधा दर्जन ट्रेनें लेट, यात्री परेशानदिल्ली- रोहतक रेल मार्ग पर करीब आधा दर्जन ट्रेनें कोहरे की वजह से अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं.
झज्जर. देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भी घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के चलते विजिविलिटी बेहद कम हो गई है. दिल्ली- रोहतक रेल मार्ग पर करीब आधा दर्जन ट्रेनें कोहरे की वजह से अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. यहां से होकर गुजरने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 3 घंटे तक लेट हैय ट्रेन लेट होने के कारण इसमें सफर करने वाले यात्री बेहद परेशान दिखाई दिए. यहां तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. सूबे में 9 डिग्री सेल्सियस तापमान 92% ह्यूमिडिटी और 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चल रही है.

कोहरे की वजह से वाहन चालकों की भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें गाड़ी की हेड लाइट ऑन करके धीमी गति से गाड़ियां चलानी पड़ रही हैं. कोहरे की वजह से कल भी जनजीवन अस्त व्यस्त रहा था. कई जगह सड़क दुर्घटनाएं भी देखने को मिली थी.  छारा गांव में बस और ट्रक की भिड़ंत में करीब 20 लोग घायल हो गए थे और एक महिला की मौत भी इलाज के दौरान हुई थी. इतना ही नहीं, केएमपी एक्सप्रेस-वे पर भी कोहरे के चलते दर्जन भर वाहन आपस मे टकरा गए थे. आने वाले दिनों में सर्दी और कोहरा बढ़ने की चेतावनी पहले ही मौसम विभाग द्वारा दी गई है. इस घने कोहरे और धुंध की वजह से एक तरफ जहां गेहूं और सरसों की फसल को फायदा होगा. वहीं, सब्जियों की फसल को इससे थोड़ा बहुत नुकसान भी हो सकता है.
हरियाणा में कोहरे का कहर

दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे समेत सूबे के तमाम जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. मंगलवार को धूप नहीं खिली है और पूरा प्रदेश धुंध के आगोश में है. फिलहाल, बारिश ना होने से सूखी ठंड पड़ रही है. सूबे में शीतलहर का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है.

About the Author

Vinod Kumar Katwal
11 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS and Amar Ujala. Currently handling Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from past five years. Love to Co...और पढ़ें
11 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS and Amar Ujala. Currently handling Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from past five years. Love to Co... और पढ़ें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
homeharyana
कोहरे की मारः दिल्ली-रोहतक रूट पर करीब आधा दर्जन ट्रेनें लेट, यात्री परेशान
और पढ़ें