एटीएम कैश लोडिंग में गबन: 5 मशीनों से 86 लाख रुपये कम मिले, एफआईआर दर्ज
Last Updated:
ATM Cash Loading Fraud in karnal:अधिकारियों को एटीएम में कम कैश होने की भनक लगी, जिसके बाद टीम 13 और 14 नवंबर को ऑडिट करने के लिए पहुंची. एक आरोपी से पूछताछ हुई, जबकि दूसरे के घर जब जाकर पुलिस ने उसे ढूंढना चाहा तो वो वहां से फरार मिला.

करनाल. हरियाणा के करनाल के ATM में कैश लोडिंग में लाखों रुपये की गड़बड़ी की बात सामने आई है. कैश लोडिंग करने वाले कर्मचारियों पर इस गबन का आरोप लगा है. ऑडिट टीम ने 33 में से महज पांच ATM मशीन की ऑडिट की है और 86 लाख रुपये कम पाए गए हैं. अभी 28 ATM ऑडिट प्रक्रिया से गुजरने हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि करोड़ों रुपये की गड़बड़ी की गई है.
दो लोगों पर कैश लोडिंग की जिम्मेदारी थी, जिनमें से एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ भी की, लेकिन कुछ सामने निकलकर नहीं आया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, करनाल के ATM में कैश लोडिंग की जिम्मेदारी विजय कुमार और सुशील कुमार को सौंपी गई थी. दोनों ही CMS इंफो सिस्टम के मार्फत कार्य करते हैं. CMS इंफो सिस्टम लिमिटेड ATM नकदी प्रबंधन सेवा प्रदान करने में मान्यता प्राप्त संस्था है. आरबीआई के निर्देशों के अनुसार CMS अपनी सेवाएं दे रही हैं. विजय कुमार और सुशील के पास 33 एटीएमम की जिम्मेदारी थी.
इस बीच अधिकारियों को एटीएम में कम कैश होने की भनक लगी, जिसके बाद टीम 13 और 14 नवंबर को ऑडिट करने के लिए पहुंची. एक आरोपी से पूछताछ हुई, जबकि दूसरे के घर जब जाकर पुलिस ने उसे ढूंढना चाहा तो वो वहां से फरार मिला.
कहां कहां कम मिला कैश
करनाल में बस स्टैंड के नजदीक एटीएम में करीब 23 लाख रुपये कम मिले है. सेक्टर-9 में एटीएम से 14 लाख से ज्यादा, ITI चौक करनाल एटीएम से 10 लाख, प्रेम नगर कैथल रोड से करीब 17 लाख तथा बसंत विहार एटीएम से 23 लाख से ज्यादा रुपये कम मिले हैं. अधिकारियों के मुताबिक, 5 ATM की ऑडिट में 86 लाख से ज्यादा रुपये कम पाए गए हैं. सिटी थाना के SHO जसविन्द्र तुली ने बताया कि गुरुवार शाम को पुलिस को शिकायत मिली थी. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में एक आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार चल रहा है. पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है.
About the Author
Vinod Kumar Katwal
11 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS and Amar Ujala. Currently handling Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from past 6 years. Love to Cover...और पढ़ें
11 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS and Amar Ujala. Currently handling Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from past 6 years. Love to Cover... और पढ़ें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
और पढ़ें